पटना: राजधानी पटना से स्टे धनरूआ मुख्यालय ( Dhanrua Headquarters ) से 5 किलोमीटर दूर मझनपुरा में दरधा नदी ( Dardha River ) पर बना पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (Culvert Completely Damaged) हो चुका है. यह इन दिनों जानलेवा बन गया है, कभी भी कोई बडी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिया से दस गांव के लोगों का आवागमन होता है.
ये भी पढ़ें-आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को ITI में मिलेगा प्रशिक्षण, ट्रेनिंग में मिलेंगे 6 हजार रुपये
दरअसल, धनरूआ प्रखंड के मझनपुरा गांव मे दरधा नदी पर दो साल पहले बना पुलिया टूट कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. लोगों को आवागमन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह पुलिया जानलेवा बन चुका है जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे रहा है. ग्रामीणों की माने तो बीते कुछ माह पहले आये बाढ़ के पानी से यह पुलिया टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है.
स्थानीय प्रशासन और जलसंसाधन विभाग को खबर दी गई है. अभी तक इस पुलिया की सुध लेने कोई नहीं आया है. तकरीबन दस गांव के लोगों का आवागमन इस पुलिया के जरिए होता है. गांव में जाने के लिए चारपहिया या दुपहिया वाहनों के लिए दस किलोमीटर दूर से दूसरे गांव से जाना पड़ रहा है.