बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: राजधानी में जल कर्फ्यू, मदद नहीं मिली तो घरों में कैद हुए लोग - Helpline number for Patna

पटना में हुई मूसलाधार बारिश ने राज्य में 1975 की बाढ़ जैसे हालात ला दिए हैं. अलर्ट के बाद भी बारिश और जलजमाव से निपटने के प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं. राजधानी के कई इलाकों में 5 से 6 फीट तक पानी भरा चुका है.

राजधानी में जल कर्फ्यू

By

Published : Sep 30, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:36 PM IST

पटना: राजधानी में हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राजधानी के कोने-कोने से कई तरह की तस्वीरे सामने आ रही हैं. घरों में पानी घुसने की वजह कई इलाकों में जल कर्फ्यू जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. इस वजह से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने ऐसे ही कुछ इलाकों का दौरा किया तो कई तरह की बातें निकलकर सामने आईं.

घर में खड़े बुजुर्ग

घरों में कैद हैं लोग
सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने कदम कुआं और राजेंद्र नगर इलाके का दौरा किया. जिसमें इन इलाके के लोगों की दशा और भी खराब दिखी. यहां लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस चुका है. जिसके चलते लोग अपने घरों की छत और ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं. एक छात्रा ने बताया कि हम दो दिनों से घर में बंद हैं. बिजली भी नहीं आ रही है. इस वजह से पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. एक बुजुर्ग ने बताया कि यहां किसी भी तरह की मदद नहीं मिल रही है, नाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि घर में राशन पानी भी खत्म हो चुका है. इस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुजुर्ग ने कहा कि ऐसे में सरकार को जनता की मदद करनी चाहिए.

राजधानी में जल कर्फ्यू, मदद नहीं मिली तो घरों में कैद हुए लोग

तीन दिनों से हो रही बारिश
दरअसल, पटना में हुई मूसलाधार बारिश ने राज्य में 1975 की बाढ़ जैसे हालात ला दिए हैं. अलर्ट के बाद भी बारिश और जलजमाव से निपटने के प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं. राजधानी के कई इलाकों में 5 से 6 फीट तक पानी भरा चुका है.

घर में पानी भरने के कारण बेड पर बैठी महिला

इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
पटेल नगर, एजी कॉलोनी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, मिठापुर बस स्टैंड, कई विश्वविद्यालय, एनएमसीएच. राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर सहित तमाम इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

समस्या बताते बुजुर्ग

इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. पूर्णिया, वैशाली, बांका, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, बेगूसराय और लखीसराय इन जिलों में भयंकर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

समस्या बताती छात्र

राजधानी पटना के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • राजेंद्र नगर - 947319129, 9006192686
  • एसडीआरएफ अधिकारी - 9110099313
  • कदमकुआं - 8210286544, 9431295882
  • एसडीआरएफ अधिकारी - 9801598289
  • पत्रकार नगर का हेल्पलाइन नंबर - 7992297183
  • एनडीआरएफ अधिकारी - 9973910810
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details