पटना: राजधानी में हुई भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राजधानी के कोने-कोने से कई तरह की तस्वीरे सामने आ रही हैं. घरों में पानी घुसने की वजह कई इलाकों में जल कर्फ्यू जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. इस वजह से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं. सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने ऐसे ही कुछ इलाकों का दौरा किया तो कई तरह की बातें निकलकर सामने आईं.
घरों में कैद हैं लोग
सोमवार को ईटीवी भारत की टीम ने कदम कुआं और राजेंद्र नगर इलाके का दौरा किया. जिसमें इन इलाके के लोगों की दशा और भी खराब दिखी. यहां लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस चुका है. जिसके चलते लोग अपने घरों की छत और ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं. एक छात्रा ने बताया कि हम दो दिनों से घर में बंद हैं. बिजली भी नहीं आ रही है. इस वजह से पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. एक बुजुर्ग ने बताया कि यहां किसी भी तरह की मदद नहीं मिल रही है, नाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि घर में राशन पानी भी खत्म हो चुका है. इस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बुजुर्ग ने कहा कि ऐसे में सरकार को जनता की मदद करनी चाहिए.
तीन दिनों से हो रही बारिश
दरअसल, पटना में हुई मूसलाधार बारिश ने राज्य में 1975 की बाढ़ जैसे हालात ला दिए हैं. अलर्ट के बाद भी बारिश और जलजमाव से निपटने के प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं. राजधानी के कई इलाकों में 5 से 6 फीट तक पानी भरा चुका है.