बिहार

bihar

ETV Bharat / city

प्लेटफार्म टिकट का दाम घटा, अब 50 की जगह देना होगा सिर्फ ₹10 - दानापुर रेल मंडल

लोगों को स्टेशन आने से रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए करने का फैसला किया गया था. हालांकि अब कोरोना (Corona) के केस घटने के बाद सोमवार से दानापुर रेल मंडल ने फिर से पुराना दर लागू कर दिया है. इस निर्णय से लोग काफी खुश दिख रहे हैं.

प्लेटफार्म टिकट
प्लेटफार्म टिकट

By

Published : Oct 18, 2021, 5:11 PM IST

पटना:कोरोना काल (Corona Period) में संक्रमण के खतरे को देखते हुए पटना जंक्शन (Patna Junction) सहित कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट(Platform Ticket) का दाम 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया था, जिस वजह से प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ कम हो गई थी. हालांकि इससे यात्री को छोड़ने आने वाले उनके साथी या रिश्तेदार थोड़े नाखुश भी थे, लेकिन अब एक बार फिर से पुरानी दरें लागू कर दी गई है. दानापुर रेल मंडल के तहत 11 प्लेटफॉर्म का टिकट का दर फिर से 10 रुपए कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: अब प्लेटफॉर्म टिकट के नहीं देने होंगे 50 रुपये, जानें इसको लेकर क्या है नया आदेश

एक प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 50 रुपए खर्च करना लोगों के लिए जाहिर तौर पर थोड़ा परेशान करने वाला था, लेकिन अब जबकि कोरोना संक्रमण का दौर फिलहाल थम गय है तो ऐसे में दानापुर रेलमंडल (Danapur Railway Division) में सोमवार से प्लेटफॉर्म टिकट का दर फिर से 10 रुपए कर दिया गया है. प्लेटफॉर्म टिकट का दाम कम होने से स्टेशन पर लोग भी काफी खुश दिखे.

देखें रिपोर्ट

पटना में रहनेवाले बरौनी के सिकंदर कुमार प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर अपने परिजन को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आए तो उन्होंने कहा कि बड़ी राहत मिली है. इससे पहले 50 रुपए लगता था, लेकिन आज 10 रुपए में मिला है. बहुत राहत मिली है, सरकार ने ये अच्छा काम किया है. अब जो पैसे इसमे बचे हैं, उससे कोई दूसरा काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:रेलवे में उत्कृष्ट कार्य के लिए 16 रेलकर्मी और एक आम नागरिक को किया गया सम्मानित

वहीं, सहरसा के रहनेवाले हसन महमूद का भी कहना है कि हम भी अपने परिजन को छोड़ने स्टेशन आए हैं. आज प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में ही खरीदे है. अच्छा है सरकार ने कोरोना कम होते ही पहले वाला दर लागू किया है. हम बैचलर हैं, पढ़ाई-लिखाई करते हैं. गांव से कोई आ जाता है तो उससे मिलने या उसे छोड़ने पटना जंक्शन आते हैं. पहले प्लेटफार्म टिकट दर ज्यादा था, जिस वजह से अंदर तक नहीं जा पाते थे. आज 10 रुपए ही खर्च करना पड़ा है तो हमने टिकट कटवाया है. अब आराम से इनलोगों को ट्रेन में बिठाकर वापस होंगे.

कुल मिलाकर देखें तो जिस तरह से कोरोना के बाद महंगाई बढ़ी है, लोग यह सोच रहे थे कि प्लेटफार्म टिकट का दर कम नहीं होगा लेकिन रेलवे ने दानापुर रेल मंडल के 11 प्लेटफार्म के टिकट का दर फिर से 10 ही कर दिया है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. यात्रियों को प्लेटफार्म तक छोड़ने आए लोगों में खुशी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details