पटनाःराजधानी पटना में मंगलवार की रात खुले मैनहोल में गिरकर एक व्यक्ति की मौत (Man Fall In Open Drain In Patna) हो गई. बुधवार की सुबह में नाले में शवपर नजर पड़ने पर स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. मामला चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर इलाके का है. मृतक की पहचान चौकशिकारपुर निवासी 40 वर्षीय कल्लू चौधरी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों आरोप लगाया कि पटना नगर निगम (Patan Municipal Corporation) की लापरवाही के कारण मैनहोल खुला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-रोहतास में भाई को राखी बांध खेल खेल में नाले में जा गिरी 10 माह की मासूम, हुई मौत
"मेरे भाई शराब के नशे में मंगलवार रात 11 बजे नाली में गिर गये थे. एक व्यक्ति ने घर पर खबर पहुंचाया. जानकारी मिलने पर हमलोग वहां गये. नाला गहरा होने और रात होने के कारण किसी ने मदद नहीं की. बुधवार सुबह में किसी तरह से शव को निकाला गया."-सुनीता देवी, मृतक की बहन
सभी खुले नाले पर ढक्कन लगाने की मांगः मृतक की बहन सुनीता देवी ने कहा कि पटना नगर निगम की लापरवाही के कारण नाली पर ढक्कन नहीं लग पाया. अगर ढक्कन होता है इस प्रकाश का दुखद हादसा नहीं होता. निगम जल्द से जल्द खुले नामे पर ढक्कन लगाये ताकि आने वाले समय में इस प्रकार का कोई हादसा नहीं हो. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-पटनाः SDRF ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद नाले से निकाला शव, पुल से युवक ने लगाई थी छलांग