बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सोना खरीदने के प्रति लोगों की बढ़ी दीवानगी, रेट में धीरे-धीरे 10 दिनों में आई कमी - gold rate in bihar

राजधानी पटना में सोना खरीदने के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. पहले अमूमन पैसे वाले लोग ही सोना की खरीदारी करते थे. लेकिन अब सभी वर्गों के लोग सोना खरीद रहे हैं. सोने की दामों के उतार-चढ़ाव पर भी नजर रख रहे हैं. हर दिन सोने के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. पर्व-त्योहारों में या अंतरराष्ट्रीय मार्केट आदि का असर भी सोने के बाजारों पर पड़ता है.

सोना खरीदने के प्रति लोगों की बढ़ी दीवानगी
सोना खरीदने के प्रति लोगों की बढ़ी दीवानगी

By

Published : Nov 24, 2021, 12:18 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में पिछले कई सालों से विकास की बयार बह रही है. लोगों की जीवन शैली में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. विकास होने के साथ-साथ सोने की भी मांग तेजी से बढ़ी है. पहले जहां सिर्फ अमीर लोग ही सोने की चाह रखते थे. वहीं अब मध्यमवर्गीय से लेकर सभी वर्ग के लोग सोने की खरीदारी जमकर करते हैं. नतीजा है कि पटना में सोने की पुराने भाव के रिकॉर्ड देखकर लोग सोना खरीद रहे हैं. सोने के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-भाजपा सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी
आज सोने की दाम की बात करें तो, 24 कैरेट सोने की कीमत 48,520 प्रति 10 ग्राम है. वहीं, अगर मंगलवार की बात करें तो 49,020 प्रति दस ग्राम था. 22 नवंबर को 49,950 प्रति दस ग्राम था. कुल मिलाकर देखा जाए तो 15 नवंबर से जो सोने की रेट में कमी आई है. धीरे-धीरे सोने की कीमत में अब भी कमी देखने को मिल रही है. वहीं अगर सोने की 22 कैरेट की बात करें तो 46,310 प्रति 10 ग्राम है. 23 नवंबर की बात करें तो सोना 46,320 प्रति दस ग्राम था.

एसोसिएशन ने बताया कि सोने की रेट में धीरे-धीरे 10 दिनों में कमी देखने को मिली है. हर दिन सोने के दाम में उतार- चढ़ाव देखने को मिलती है. पर्व त्योहारों में या अंतरराष्ट्रीय मार्केट आदि का असर भी सोने के बाजारों पर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details