पटना:ईद उल जुहा यानी कि बकरीद कुर्बानी के त्योहार (Bakrid Is Festival Of Sacrifice And Sacrifice) के नाम से जाना जाता है. रविवार यानी 10 जुलाई को देश भर में यह पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में इस बार बकरीद को लेकर दुकानों में खरीदारी बढ़ गई है. बकरीद मनाने के लिए लोग नए कपड़े खरीदने के लिए बाजार निकल रहे हैं और बाजार में जमकर खरीददारी कर रहे हैं. क्योंकि इस बार 2 वर्षों के बाद ईद भी धूमधाम से मनाया गया और बकरीद भी पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. पर्व को लेकर बाजार में बिरयानी चावल, मेवा, छुहारा, किसमिस, मसाला इत्यादि की लोग खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बकरीद में कुर्बानी के लिए पंजाबी बीटल 'योम' पहुंचा पटना, 1 फीट लंबे कान.. कीमत डेढ़ लाख रुपये
बकरीद को लेकर बाजारों में रौनक :पटना के दानापुर बाजार (Danapur Market In Patna) में बकरीद के पूर्व संध्या पर लोग कपड़ों के दुकान पर कपड़ों की खरीदारी करते हुए नजर आएं. मार्केट में जहां कुर्ता-पाजामा का डिमांड सर्वाधिक रहा. इसके अलावा लोगों ने रंग-बिरंगे शर्ट और जींस की भी खरीदारी किए. बाजार में कॉटन कुर्ता 400 से लेकर के 1500 रूपए तक में उपलब्ध हैं. वही पठान सूट और सिल्क और अन्य फैब्रिक के कुर्ते पजामे 900 से लेकर के 5000 रुपए तक में उपलब्ध है. कपड़ों की खरीदारी करने पहुंचे मोहम्मद कलाम ने कहा कि- 'इस बार हंसी-खुशी से बकरीद मनाया जा रहा है. और कोरोना का असर इस बार कम है. इसलिए पिछली बार की तुलना में इस बार उत्साह अधिक है. वह इस बार शर्ट-पैंट की खरीदारी करने पहुंचे हैं और परिवार के सभी सदस्यों के लिए खरीदारी कर रहे हैं. कुर्ता पजामा जो उन्होंने इस बार ईद में खरीदा था वही पहनेंगे. बाजार इस बार गुलजार लग रहा है, ऐसे में अल्लाह से दुआ करेंगे कि स्थिति ऐसी ही रहे और अमन और शांति बनी रहे.'