बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दर्शन के साथ टीका: पटना में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ वैक्सीनेशन करवा रहे लोग - बिहार न्यूज

राजधानी पटना के बाजार से जो रौनक कोरोना की वजह से गायब हो गई थी. वह एक बार फिर से दशहरा के साथ लौट आई है. दुर्गा पूजा पंडाल घूमने के लिए काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और पंडाल के पास बने अस्थाई टीकाकरण एवं कोरोना जांच केंद्र में टीकाकरण करवा रहे हैं.

राजधानी में दुर्गा पूजा घूमने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
राजधानी में दुर्गा पूजा घूमने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By

Published : Oct 13, 2021, 4:27 PM IST

पटना:राजधानी पटना में दशहरा मेला (Dushehra Fair) के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) घूमने के लिए काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. राजधानी के 10 बड़े पूजा पंडाल स्थान जहां लोगों की सर्वाधिक भीड़ उमड़ती है उन जगहों पर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से अस्थाई कोरोना जांच केंद्र (Temporary Corona Test Center) और वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा के मद्देनजर छावनी में तब्दील राजधानी पटना, संवेदनशील जगहों पर अर्धसैनिक बल तैनात

दरअसल, दशहरा मेला के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल घूमने के लिए काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और पूजा पंडाल के अंदर जाकर मत्था टेक रहे हैं. पूजा पंडाल के गेट पर श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ नजर आ रही है. इन पंडालों के पास अस्थाई कोरोना जांच केंद्र और और वैक्सीनेशन सेंटर पर एंटीजन कीट के माध्यम से जांच कम लोग ही करा रहे हैं लेकिन वैक्सीनेशन में लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस दिख रहा है.

देखें वीडियो

मेला घूमने के बहाने निकले ऐसे लोग जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लेने का समय आ गया है. वह वैक्सीनेशन सेंटर देख वहां अपना वैक्सीनेशन करा रहे हैं. पटना के जिन 10 जगहों पर अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर और कोरोना जांच केंद्र बनाया गया है उनमें- डाक बंगला, खाजपुरा, बोरिंग रोड, आर ब्लॉक, कदम कुआं, सिटी चौक, पश्चिम दरवाजा, मारूफ गंज, जीएम रोड, बंगाली अखाड़ा लंगर टोली है.

ये भी पढ़ें-राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बिहार वासियों को दुर्गा पूजा और विजयदशमी की दी बधाई

स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से अपील किया है कि जो लोग दूसरा डोज अब तक नहीं ले पाए हैं. समय पूरा हो चुका है. ऐसे लोगों को अगर वैक्सीनेशन सेंटर तक जा पाने का समय नहीं मिल पा रहा है तो मेला घूमने निकले तो उसी दौरान जहां भी वैक्सीनेशन सेंटर नजर आए. वहां 2 मिनट समय निकाल कर जाएं और वैक्सीनेशन का लाभ लें.

इसके साथ ही भीड़-भाड़ में अगर किसी को फ्लू की शिकायत हो जाती है तो वह पास में बने कोरोना जांच केंद्र के पास जाकर जांच कराएं. इसके अलावा पटना के विभिन्न पूजा पंडालों के पास टीकाकरण वैन घूम-घूम कर टीकाकरण का काम कर रही है. स्वास्थ्य विभाग ने यह पहल इसलिए शुरू की है क्योंकि कोरोना की तीसरे लहर की आशंका अभी तक बरकरार है.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा पंडालों में बनाया गया कोरोना टीकाकरण केंद्र, श्रद्धालु दर्शन के साथ-साथ ले सकेंगे वैक्सीन

सरकार दूसरी लहर की त्रासदी जैसी स्थिति फिर से नहीं चाहती है. तमाम पूजा-पंडालों के पास लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना गाइड लाइन से जुड़े तमाम निर्देश बैनर पोस्टर के माध्यम से फ्लैश किए जा रहे हैं. जागरुकता को लेकर लगातार माइकिंग भी की जा रही है. पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के पास मौजूद पूजा समिति के सचिव अमित कुमार ने बताया कि ''दुर्गा पूजा पंडाल और माता दुर्गा की मूर्ति हमेशा से काफी भव्य और वृहद रही है. इसको बनाने के लिए तमाम तैयारियां 3 से 4 महीने पहले से शुरू हो जाती है. कारीगर भी अन्य राज्यों से आते हैं. इस बार दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति स्थापित करने और छोटे पंडाल ही बनाने की अनुमति काफी लेट से मिली ऐसे में इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में मूर्ति के बजाय मां दुर्गा की 3D तस्वीर लगाई गई है.''

ये भी पढ़ें-सहरसा: दुर्गा पूजा पंडालों में सुबह 9 से रात 9 बजे तक लग रहा कोरोना का टीका

अमित कुमार ने कहा कि कलश की स्थापना की गई है. इसके साथ ही एक छोटा सा पंडाल बनाया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पूजा पंडाल के पास कोरोना जांच और वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाया गया है. जहां लोग पहुंचकर अपना जांच करा रहे हैं इसके साथ ही जो लोग वैक्सीन लेना चाहते हैं वह वैक्सीन भी लगवा रहे हैं.

डाक बंगला के पूजा पंडाल के पास बने अस्थाई जांच केंद्र और वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी सूरज कुमार ने बताया कि सुबह से लगभग 10 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है और 17 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. स्वास्थ्य कर्मी सूरज कुमार ने कहा कि- 'काफी संख्या में लोग सुबह में जो माता की पूजा करने पहुंचे हुए थे उन लोगों ने उनसे पूछताछ की है और कहा है कि शाम में आकर वह वैक्सीन लेंगे. उम्मीद है कि लगभग 70 के करीब वैक्सीनेशन आज हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें-DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दुर्गा पूजा में इन बातों का रखना होगा ध्यान

वहीं, राजा बाजार खाजपुरा शिव मंदिर के पूजा पंडाल के पास बने वैक्सीनेशन सेंटर की वैक्सीनेटर कुमारी अर्चना सिन्हा ने बताया कि लोगों का वैक्सीनेशन को लेकर अच्छा रिस्पांस नजर आ रहा है और सुबह से उन्होंने 10 कोवैक्सीन और 20 कोविशिल्ड वैक्सीन का वैक्सीनेशन कर चुकी हैं.

'मंगलवार को कुल 35 वैक्सीनेशन हुए थे जबकि यह संख्या आज और अधिक बढ़ने की उम्मीद है. इस केंद्र पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ एंटीजन कीट के माध्यम से कोरोना जांच भी किया जा रहा है और लगभग 12 लोगों ने अपना जांच आज कराया है.': कुमारी अर्चना सिन्हा, वैक्सीनेटर

ये भी पढ़ें-दर्शनार्थियों के लिए खुला मां दुर्गा का पट, पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ये भी पढ़ें-गया : दुर्गा पूजा में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल हैं मसूद मंजर, पढ़ें खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details