पटना: बाढ़ अनुमंडल में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में विपक्ष ने मानव श्रृंखला बनाई. सैकड़ों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के पास एनएच-31 पर शनिवार को श्रृंखला बनाकर सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ मोर्चा खोला.
CAA-NRC के खिलाफ NH-31 पर बनाई गई मानव श्रृंखला, कहा- कानून वापस लेने तक जारी रहेगा विरोध
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सीएए और एनआरसी गरीब और दलित लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार का काला कानून है. जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा.
एनएच-31 पर यातायात बाधित
इस मानव श्रृंखला की वजह से लगी लंबी लाइन से एनएच-31 पर यातायात बाधित हो गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सीएए और एनआरसी गरीब और दलित लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार का काला कानून है. जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तब तक विरोध जारी रहेगा.
अकेले तिरंगा लेकर मानव श्रृंखला का विरोध
इस दौरान सड़क की दूसरी ओर इस श्रृंखला के खिलाफ अकेले तिरंगा लेकर अजीत कुमार नाम के शख्स प्रदर्शन करते नजर आए. उसने कहा कि जब-जब हिंदुओं पर अत्याचार होगा, मैं इसी तरह हर मोर्चे पर खड़ा रहूंगा.