बिहार

bihar

ETV Bharat / city

होली और शब-ए-बारात को लेकर बैठक, कोरोना गाइडलाइन्स पर रहा जोर - शांति समिती की बैठक

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख पटनासिटी अनुमंडल प्रसाशन ने शांति समिति की बैठक की और कई दिशा निर्देश जारी किए. समिति में कहा गया कि दायरे में रहकर परिवार के संग लोग त्योहार का आनंद लें.

patna
शांति समिती की बैठक

By

Published : Mar 24, 2021, 10:10 AM IST

पटना:देशभर में कोरोनाके मामले बढ़ने के संग ही बिहार में भी कोरोना संक्रमण के कई नए मामले सामने आ गए हैं. लगातार कोरोना के नए मामले सामने आने के कारण प्रशासन की चिंता त्योहारों के सीजन में और बढ़ गई है. बता दें कि ​देशभर में 29 तारीख को शब-ए-बारात और होलीका त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में बात बिहार और पटना की करें तो देशभर से लोग त्योहार मनाने को लेकर वापस घर लौट रहे हैं. ऐसे में जब कोरोना के संक्रमण के तेजी से फैलने की संभावना बढ़ गई है. इसी के कारण प्रशासन पहले से ही पूरी तैयारी कर लेने में जुटा हुआ है.

इसे भी पढ़ें:एसडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई शान्ति समिति की बैठक

शांति व्यवस्था ने बिगड़े इसका रखा जाएगा ख्याल
बात पटना की करें तो होली और शब-ए-बारात को लेकर पटना सिटी आलमगंज स्थित गुलजारबाग स्टेडियम में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. इस बैठक में होली और शब-ए-बारात पर्व के दौरान शांति बनाए रखने के लिए कई मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई. वहीं इस दौरान कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए भी चर्चा की गई.

देखें वीडियो.

इस शांति सभा को लेकर पटना सिटी के SDO मुकेश रंजन ने बताया कि होली और शब-ए-बारात में शांति बनाये रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान संवेदनशील इलाके में पुलिस की तैनाती, चौक चौराहों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती, संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान सबसे अपील की गई की वो कोरोना को इग्नोर न करें और कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details