बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पवन सिंह का नया गाना रिलीज, जिंदगी 2 मुलाकात गाना मचा रहा धमाल - etv news

भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Bhojpur Star Pawan Singh) का नया गाना जिंदगी 2 मुलाकात ने रिलीज के बाद धमाल मचा दिया है. कश्मीर की हसीन वादियों में पवन सिंह का गाया भोजपुरी का पहला गाना जिंदगी 2 मुलाकात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी सूने ये गाना...

भोजपुरी स्टार पवन सिंह
भोजपुरी स्टार पवन सिंह

By

Published : May 24, 2022, 7:42 PM IST

पटना:पावर स्टार पवन सिंहका नया गाना जिंदगी 2 मुलाकात रिलीज के साथ (Pawan Singh New Song Zindagi 2 Mulaqaat Released) धमाल मचा रहा है. इस गाने को रिलीज के बाद कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज मिले. पवन सिंह ने अपने धमाकेदार गाने से एक बार फिर से संगीत प्रेमियों पर जादू चला रहे हैं. इस गाने की लहर लोगों पर खूब देखी जा रही है. यूं कहें कि यह गाना रिलीज होते ही खूब वायरल हो रहा है, जिसके आस पास भी कोई नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें-'जातिसूचक गाने समाज के लिए रुकावट..पत्र मिलने पर सीएम से करेंगे बात', पवन सिंह की मांग पर बोले आलोक झा

पवन सिंह का गाना फिर मचा रहा धमाल:पवन सिंह का नया गानाजिंदगी 2 मुलाकात है, जिसकी शूटिंग बीते दिनों स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की हसीन वादियों में हुई. यही वजह है कि जब से उनके इस गाने की शूटिंग की तस्वीर वायरल हुई थी तब से लोग उनके गाने का इंतजार उत्सुकता से कर रहे थे और आज जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ है, यह तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है.

पावर स्टार पवन सिंह

पवन सिंह का नया गाना फिर मचा रहा धमाल: इस गाने से पावर स्टार पवन सिंह, अपनी जुबानी से एक सुपर स्टार की कहानी को सुर ताल में पिरो कर सुना रहे हैं. यह दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है. कश्मीर की वादियों में पवन सिंह के हर्ट टचिंग एक्सप्रेशन और गाने का धुन संगीत प्रेमियों पर जादू चला रहा है. लोगों ने पवन के गाने को लाजवाब बताया है और कहा है कि पवन जैसा कोई नहीं.

भोजपुरी स्टार पवन सिंह

जिंदगी 2 मुलाकात गाना हुआ हिट: आपको बता दें कि पवन सिंह का यह गाना VYRL भोजपुरी से रिलीज हुआ है. इसमें आवाज पवन सिंह का है. म्यूजिक कम्पोजर विनय विनायक हैं. लिरिक्स पिंकू बाबा का है. डायरेक्टर दीपेश गोयल और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. यह गाना भी पवन के दूसरे गानों की तरह रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. तभी तो पवन सिंह को अब रेकॉर्ड मशीन भी कहा जाता है. अगर आपने भी इनका ये गाना नहीं सुना अब तक तो जरूर सुनें.

ये भी पढ़ें-'कौन हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह.. नहीं जानती हूं.. जरूरी है जानना..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details