पटना: गायक से अभिनेता बने पवन सिंह अपने नए-नए गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से उनके भोजपुरी गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर पवन सिंह का नया गाना 'छोटकी ननदी रे' तेजी से वायरल हो रहा है.
पवन सिंह का यह गाना दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. फैंस इस पर हमेशा की तरह प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. इस गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखा हैं, जबकि जीतू भोजपुरिया और ऋषि सम्राट का निर्देशन है. 5 फरवरी को इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. अभी तक 36 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.