नई दिल्ली/पटना:पूर्व जेडीयू सांसद पवन वर्मा आज टीएमसी में शामिल (Pavan Varma joins TMC) हो गए.टीएमसी चीफ ममता बनर्जी (TMC Chief Mamata Banerjee) की मौजूदगी में दिल्ली में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सदस्यता ग्रहण की है. टीएमसी के संगठन में उनको बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वैसे बिना किसी शर्त के वे पार्टी में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 24 नवंबर को पूरे बिहार में JDU करेगा भव्य कार्यक्रम, विपक्ष ने पूछा- 'क्यों रहा 15 साल बेमिसाल?'
पवन वर्मा पहले जेडीयू (JDU) में हुआ करते थे. वे राज्यसभा सांसद के साथ-साथ पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. जून 2014 से जुलाई 2016 तक सांसद थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सलाहकार भी रह चुके हैं. राजनीति में आने से पहले वह भारतीय विदेश सेवा अधिकारी भी रह चुके हैं.
वहीं, टीएमसी में शामिल होने पर पवन वर्मा ने कहा कि विपक्ष को मजबूत करने के लिए काम करना समय की मांग है. राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विपक्ष को मजबूत करना जरूरी है. वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और ममता बनर्जी में क्षमता को देखते हुए मैं आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ हूं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे ईमानदारी से निभाऊंगा.