पटना:राजधानी पटना में गर्मी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को राजधानी पटना का तापमान 40 पार कर गया था. ऐसे में पटना जू में भी जीव जंतुओं को गर्मी से बचाने के लिए जू प्रशासन ने विशेष व्यवस्था (Special Arrangements to Protect Animals from Heat ) करना शुरू कर दी है. पटना जू के जानवरों के केज को पुआल और हरे पर्दे से जगह-जगह पर घेरा गया है. केज के अंदर पर्याप्त पानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही जो दर्शक पटना जू में आ रहे हैं, उनके लिए भी पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था जू प्रशासन ने की है.
ये भी पढ़ें-बिहार में प्रचंड गर्मी: पटना समेत 14 जिलों में चलने लगी लू, पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार
पटना जू में गर्मी से जानवरों का बचाव:भीषण गर्मी से बचाव के लिए शेर, भालू, बाघ और कंगारू के केज में कूलर भी लगाया गया है. भालू, गैंडा और बंदर के केज में बालू रखी गई है, जिस पर समय-समय पर पानी भी डाला जाने लगा है. पक्षियों के केज में अलग से पानी की व्यवस्था की गई है. कई केज में कृत्रिम झरने भी लगाए गए हैं, जिससे गर्मी से उनका बचाव किया जा सके. ऐसे ही सांप के केज में जो पहले से हीटर या गर्म बल्ब लगे थे, उसको हटाया गया है और सांप के केज में भी कूलर की व्यवस्था की गई है.