पटना: पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से लूट मामले में पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से 41.41 लाख कैश लूट (Veena Shahi Cash Robbery Case) मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र (Patliputra Police Station Area) में हुए लूट में पुलिस अब तक 20 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है. छपरा, वैशाली और मुजफ्फरपुर के गैंगों पर पुलिस को शक है. दोनों गैंग के आठ से अधिक अपराधियों की पहचान होने की बात सामने आ रही है. इसी आधार पर पुलिस ने दो गैंगों के चार लोगों को हिरासत में लिया है.
इन्हें भी पढ़ें- CM नीतीश के बयान पर बोले चिराग- 'पहले वो बताएं कहां रहते हैं, बिहार की जनता उन्हें खोज रही है'
मामले में एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) ने बताया कि लूट मामले में छापेमारी चल रही हैं, हर बिंदु पर जांच जारी रहा है. जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी की जायेगी. ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री वीणा शाही के स्टाफ से 41.41 लाख कैश लूट मामलें में अटल पथ पर छह बाइकर्स ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पांच दिन गुजरने के बाद भी पुलिस किसी की गिरफ्तारी या लूट की रकम बरामद नहीं कर सकी है. पाटलिपुत्र थाने की पुलिस दो दर्जन से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबर का डिटेल निकालकर 35 से अधिक जगहों दबिश दे चुकी है. इसमें चार मोबाइल नंबर का आइडी फर्जी पाया गया है. मामले में डायल 100, रंगदारी सेल, टेक्नीकल सेल सहित कई थोनों की पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हई है.