पटना:पटना विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अशोक राजपथ से गुजर रहे पटना मेट्रो के लिए साइंस कॉलेज की 1953.6 स्क्वायर फीट जमीन दिए जाने की सैद्धांतिक अनुमति (Patna University Allotted Land to Metro) दे दी है. मंगलवार को पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक हुई. इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय सिंह, कुलसचिव डॉ कर्नल कामेश कुमार, डीन डॉ अनिल कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण में आई तेजी, 2024 से शुरू होना है फेज-वन का संचालन
जमीन के बदले क्षतिपूर्ति नहीं:जानकारी के मुताबिक सरकार ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए साइंस कॉलेज के खेल मैदान की 1953.6 स्क्वायर फीट जमीन की मांग की थी. इसको लेकर के सिंडिकेट की आपात बैठक बुलाई गई और बैठक में बिना सरकार से कोई डिमांड के मेट्रो को जमीन देने की स्वीकृति दे दी गई. इसके बदले सरकार के तरफ से विश्वविद्यालय को किसी प्रकार की क्षतिपूर्ति की जाएगी. यानि विश्वविद्यालय को ना ही जमीन की कोई आर्थिक क्षति पूर्ति मिलेगी और ना ही बदले में कहीं और जमीन दिया जाएगा.
65.94 स्क्वायर फीट की मांग अस्वीकृत:मेट्रो निर्माण एजेंसी की ओर से साइंस कॉलेज के 65.94 स्क्वायर फीट जमीन की और डिमांड की गई थी. यह डिमांड मेट्रो निर्माण के लिए सामान रखने के लिए की गई थी, लेकिन सिंडिकेट की तरफ से यह मंजूरी नहीं मिली. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी (Vice Chancellor Prof Girish Kumar Chaudhary) ने जानकारी दी कि मेट्रो निर्माण के लिए सामान रखने के लिए जो एजेंसी की ओर से जमीन की मांग की जा रही थी. उसे अस्वीकृत कर दिया गया है, क्योंकि इससे पटना साइंस कॉलेज के छात्रों की खेल संबंधी गतिविधियां बाधित हो जाती जो उचित नहीं होगा. इसके अलावा बैठक में आगामी 21 मई 2022 को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है.