बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कर्म के साथ पूजा भी: पटना में लगातार दूसरी बार छठ व्रत कर रहे हैं SSP उपेंद्र शर्मा

पटना में बतौर एसएसपी उपेंद्र शर्मा दूसरी बार छठ व्रत कर रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आगे भी लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व करता रहूं. भगवान ऐसा आशीर्वाद दें.

एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी कर रहे हैं छठ व्रत
एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी कर रहे हैं छठ व्रत

By

Published : Nov 10, 2021, 12:52 PM IST

पटना: लोक आस्था का महापर्व कहे जाने वाला छठ पर्व(Chhath Puja 2021) अच्छे से संपन्न हो जाए, इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और पूजा समितियों (Puja Committees in Patna) के कंधों पर होती है. पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी भी इस महापर्व को करते नजर आए हैं और ऐसे में भी उन अधिकारियों पर ही इस महापर्व व्रत के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने की बड़ी जिम्मेदारी होती है.

ये भी पढ़ें-छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व

इसी कड़ी में खुद पटना पुलिस के कप्तान एसएसपी उपेंद्र शर्मा छठ करते हुए इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं. एसएसपी इस साल भी छठ व्रत कर रहे हैं. छठ के अनुष्ठान करने में उन्होंने इस बार पत्नी आकांक्षा की मदद ली है. उनकी पत्नी ने इस साल छठ नहीं किया है. 2020 में दोनों ने साथ-साथ इस व्रत को किया था.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने दी छठ की शुभकामना, ट्वीट कर कहा- डूबते सूर्य की पूजा करने वाला एकमात्र त्योहार

सोमवार से शुरू हुए छठ व्रत के नहाय-खाय के दिन से ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने अपने सरकारी आवास पर पत्नी की मदद से चने की दाल, कद्दू की सब्जी और चावल बनाया और खाया. मंगलवार को खरना प्रसाद के लिए रोटी और खीर भी एसएसपी ने खुद ही बनाया. पूजा करने और प्रसाद खाने के बाद 36 घंटे के लिए निराहार और निर्जला व्रत रख अर्घ्य की तैयारी शुरू कर दी है.

इस बारे में पटना एसएसपी उपेंद्र बताते है कि वह जब मोतिहारी में एसपी थे तो वहां उनके सरकारी आवास के पास ही एक तालाब था और सैकड़ों लोग छठ करने के लिए उसी तालाब पर आते थे. छठ व्रतियों को देखकर उन्होंने भी अनुष्ठान करने का ठाना. फिर पत्नी आकांक्षा को भी पटना से मोतिहारी बुलाकर दोनों ने एक साथ पहली बार मोतिहारी में छठ किया.

ये भी पढ़ें-छठी मईया का प्रसाद बनाने में जुटीं छठव्रती, आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

पटना में बतौर एसएसपी यह उनका दूसरा छठ व्रत का साल है. एसएसपी ने बताया कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आगे भी लोकास्था का महापर्व छठ करता रहूं. भगवान ऐसा आशीर्वाद दें. एसएसपी ने बताया कि ड्यूटी तो हर दिन करनी है और साल में एक बार यही एक मौका आता है जब ड्यूटी के साथ-साथ व्रत करने को मिलता है.

ये भी पढ़ें-गिरिराज का दावा- मनरेगा में फंड की कोई कमी नहीं, लेकिन वित्तीय अनुशासन का पालन करें राज्य

ये भी पढ़ें-लोक आस्था का महापर्व: राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी छठ की बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details