पटना: लोक आस्था का महापर्व कहे जाने वाला छठ पर्व(Chhath Puja 2021) अच्छे से संपन्न हो जाए, इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और पूजा समितियों (Puja Committees in Patna) के कंधों पर होती है. पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी भी इस महापर्व को करते नजर आए हैं और ऐसे में भी उन अधिकारियों पर ही इस महापर्व व्रत के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने की बड़ी जिम्मेदारी होती है.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्व का आज 'पहला अर्घ्य', यहां जानें अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की उपासना का महत्व
इसी कड़ी में खुद पटना पुलिस के कप्तान एसएसपी उपेंद्र शर्मा छठ करते हुए इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं. एसएसपी इस साल भी छठ व्रत कर रहे हैं. छठ के अनुष्ठान करने में उन्होंने इस बार पत्नी आकांक्षा की मदद ली है. उनकी पत्नी ने इस साल छठ नहीं किया है. 2020 में दोनों ने साथ-साथ इस व्रत को किया था.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने दी छठ की शुभकामना, ट्वीट कर कहा- डूबते सूर्य की पूजा करने वाला एकमात्र त्योहार
सोमवार से शुरू हुए छठ व्रत के नहाय-खाय के दिन से ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने अपने सरकारी आवास पर पत्नी की मदद से चने की दाल, कद्दू की सब्जी और चावल बनाया और खाया. मंगलवार को खरना प्रसाद के लिए रोटी और खीर भी एसएसपी ने खुद ही बनाया. पूजा करने और प्रसाद खाने के बाद 36 घंटे के लिए निराहार और निर्जला व्रत रख अर्घ्य की तैयारी शुरू कर दी है.