पटना:पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) द्वारा रात्रि में विशेष सफाई अभियान आयोजित किया जा रहा है. नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों को रात्रि में सफाई अभियान के माध्यम से सुंदर एवं स्वच्छ बनाने की तैयारी हो रही है. नगर आयुक्त एवं पदाधिकारियों द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए रात्रि में सफाई कर्मियों की विशेष मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इसी क्रम में अब रात्रि सफाई में शहर के ब्रांड एम्बेसडर भी शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-बारिश ने खोली पटना नगर निगम की पोल, शहर के कई इलाके जलमग्न
शहर के नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान (Cleanliness Drive By Municipal Corporation Patna) के तहत शहर के ब्रांड एंबेसडर भी रात्रि में पटना की सड़कों को साफ करते नजर आएंगे. यह व्यवस्था सोमवार से शुरू की गई है. नगर निगम द्वारा बैठक में सोमवार को सभी ब्रांड एंबेसडर को जानकारी नगर आयुक्त ने दे दिया. शहर के प्रमुख चौराहे एवं गंगा घाट पर ब्रांड एम्बेसडर के साथ नगर आयुक्त अपना सहयोग साफ सफाई में देंगे. इसके साथ ही आमलोगों से स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में भाग लेने और ज्यादा से ज्यादा फीडबैक देने की अपील भी करेंगे.