पटनाः पटना पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का ठेका दिलाने वाले बड़े गैंग का खुलासा (Patna Police Disclosed Scholar Gang In Patna) किया है. पुलिस ने पटना से स्कॉलर गैंग के 4 सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 18 लाख 78 हजार रुपये नकद, बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक गैजेट और जाली दस्तावेज सहित विभिन्न बैंको के एटीएम, पासबुक सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- फर्जीवाड़ा..! तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की फेक डिग्री पर कनाडा में मिली नौकरी, जांच में धराया
गिरोह के सदस्य बहुचर्चित व्यापम घोटाला में जा चुके हैं जेलःपटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि पटना स्कॉलर गैंग के सदस्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के नाम पर उम्मीदवारों से मोटी रकम वसूलते थे. इस रकम से विभिन्न राज्यों में होटलों और किराये पर फ्लैट लेकर नये लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. ये लोग फर्जीवाड़े के लिए आधुनिक और काफी एडवांस उपकरणों की मदद लेते थे. एसएसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्य बहुचर्चित व्यापम घोटाला में भी जेल जा चुके हैं. इस गिरोह की सेटिंग हाई सिक्यूरिटी वाले प्रश्न पत्रों की छपाई वाले प्रिंटिंग प्रेस में था. ये लोग प्रिंटिंग प्रेस के लोगों को भी मैनेज करते थे.
70 उम्मीदवारों के मूल प्रमाण-पत्रः इनके पास से लगभग 70 उम्मीदवारों के मूल प्रमाण-पत्र, रेलवे लिपिक,एनटीपीसी-आरआरबी इत्यादि के एडमिट कार्ड आदि भी बरामद हुआ है. इसमें पकड़े गये अश्विनी सौरभ ने मुजफ्फरपुर में नब टेक्नोलॉजी नामक एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र भी खोला है, जिसकी जांच करवायी जा रही है. इसके अलावा गया और पटना जिला के कुछ ऑनलाइन एक्जाम सेंटरों से भी इस गिरोह की साझीदारी की बात सामने आ रही है.