पटनासिटीःराजधानी पटना में सिटी अनुमंडल के दो थाना क्षेत्र में हुएडकैती और लूटका पटना पुलिस ने उद्भेदन (Automobile Show Room Loot Case) कर दिया है. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा के पास आशियाना होंडा शो रूम लूटकांड और मालसलामी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा स्थित बुद्धा टोयटा शो कांड शामिल है. दोनों कांडों में शो रूम के कर्मी की मिली भगत की पुष्टि हुई. दोनों ऑटोमोबाइल शो रूम में लूट और डकैती मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पटना एससपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानाकीर दी.
पढ़ें-नालंदा में जहानाबाद के युवक की गोली मार हत्या, बोलेरो सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
"सभी अपराधी पेशेवर हैं. मनीष पासवान और दीपक साहनी ने अपने साथियों के दर्जनों लूट, डकैती जैसे घटने को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस सबों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है."-मानवजीत सिंह ढिल्लो,एसएसपी