बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में दो ऑटोमोबाइल शो रूम लूटकांड में 10 गिरफ्तार - Patna Police Disclosed

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता है. दोनों ऑटोमोबाइल शो रूम लूट और डकैती के मामलों में कर्मचारी ही मास्टरमाइंड निकला. पढ़ें पूरी खबर..

एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

By

Published : Aug 28, 2022, 11:04 PM IST

पटनासिटीःराजधानी पटना में सिटी अनुमंडल के दो थाना क्षेत्र में हुएडकैती और लूटका पटना पुलिस ने उद्भेदन (Automobile Show Room Loot Case) कर दिया है. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा के पास आशियाना होंडा शो रूम लूटकांड और मालसलामी थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा स्थित बुद्धा टोयटा शो कांड शामिल है. दोनों कांडों में शो रूम के कर्मी की मिली भगत की पुष्टि हुई. दोनों ऑटोमोबाइल शो रूम में लूट और डकैती मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पटना एससपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानाकीर दी.

पढ़ें-नालंदा में जहानाबाद के युवक की गोली मार हत्या, बोलेरो सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

"सभी अपराधी पेशेवर हैं. मनीष पासवान और दीपक साहनी ने अपने साथियों के दर्जनों लूट, डकैती जैसे घटने को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस सबों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है."-मानवजीत सिंह ढिल्लो,एसएसपी

बता दें कि मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा के पास आशियाना होंडा शो रूम में पिछले जुलाई महीने में गार्ड को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उसके बाद पुनः 10 अगस्त की रात मालसलामी के टोल प्लाजा स्थित बुद्धा टोयटा शो रूप में दर्जनों अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर 9 लाख रुपया लूट लिया था. इस दौरान चाकू मारकर गार्ड की हत्या कर दी गई थी.

बुद्धा टोयटा शो रुम के वासिंग मैन मनीष पासवान को पुलिस ने शक के आधार पर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पकड़ा, इसके बाद उसने अपना जुर्म कबूलते हुए कई साथी का नाम बताया. मनीष बुद्धा टोयटा शो रूम के साथ साथ आशियाना शो रूम में आता-जाता था. उसने कई आपराधियों के साथ मिलकर इनसभी घटना को अंजाम दिया था.

पढ़ें-रसोइया को स्कूल से बाहर बुलाया..फिर गोलियों से भून डाला, आक्रोशितों ने शिक्षकों को बनाया बंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details