पटनाः प्रदेश सहित राजधानी पटना में बढ़ रहे अपराध (Crime In Bihar)) के मामलों को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड (Action Mode) में आ गई है. अपराधियों की धर-पकड़ भी तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में पटना सिटी के खाजेकलां थाना की पुलिस (Patna Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग कांडों में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- 8 लाख की चोरी का आरोप लगाकर बनाया बंधक, 3 दिनों तक देता रहा बिजली के झटके
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले से अफराध के मामले दर्ज हैं और ये गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में एक मच्छरहट्टा का रहने वाला प्रेम कुमार उर्फ प्रेम राज है, जबकि दूसरा लाला टोली इलाके का निवासी सुजीत कुमार है.