बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: फ्लॉवर मिल के मुंशी से लूटपाट और चालक को गोली मारने वाले बदमाश गिरफ्तार

बख्तियापुर में एनएच-31 पर रेलवे ओवरब्रिज के पास पांच लुटेरों ने फ्लावर मिल के मुंशी जितेंद्र कुमार से 32 हजार रुपये लूट लिए थे और इसका विरोध करने पर कार चालक तुरंत लाल दास को गर्दन के पास गोली मार दी थी.

बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2019, 8:40 AM IST

पटना: राजधानी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फ्लॉवर मिल के मुंशी से लूटपाट और चालक को गोली मारने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बांकी लुटेरों की तलाश में जुटी है.

एसपी ग्रामीण कांतेश मिश्रा

पुलिस पर की फायरिंग
एसपी ग्रामीण कांतेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बख्तियारपुर के बाईपास रोड पर फ्लॉवर मिल के मुंशी से 32 हजार की लूट को अंजाम दिया था. विरोध करने पर लुटेरों ने मुंशी के चालक को गोली मार दी थी. पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की थीं. अपराधियों के ठिकाने की जानकारी होने पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लुटेरों ने फायरिंग कर दी. वहीं, पुलिस टीम ने बहादुरी दिखाते हुए नालंदा और बख्तियारपुर के दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनके पास से एक बाइक, दो देसी कट्टे, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और मुंशी से लूटे गए रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. वहीं, ग्रामीण एसपी ने लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के अधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही है.

प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी ग्रामीण कांतेश मिश्रा

व्यापारी से की थी लूट
बख्तियापुर में एनएच-31 पर रेलवे ओवरब्रिज के पास पांच लुटेरों ने फ्लॉवर मिल के मुंशी जितेंद्र कुमार से 32 हजार रुपये लूट लिए थे. लूट का विरोध करने पर कार चालक तुरंत लाल दास को गर्दन के पास गोली मारकर कार भी लूट ली थी. जिसके बाद लुटेरे कार को होटल ममता के पास छोड़कर फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने घायल चालक को पीएचसी में भर्ती कराया था. जहां से पीएमसीएच भेज दिया गया. फिलहाल चालक की हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details