पटना: उपेंद्र कुमार शर्मा ने पटना एसएसपी की कुर्सी संभालते ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. उनकी टीम ने भी प्रिवेंशन ऑफ क्राइम पर काम करना शुरू कर दिया है. एसएसपी की टीम ने पटना के एक व्यापारी की हत्या की साजिश रच रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
पुलिस को इनके पास से दो पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. वहीं, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले 11 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पटना पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी व्यापारी की हत्या की फिराक में थे अपराधी
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी शुक्रवार की रात एक व्यापारी की हत्या को अंजाम देने की फिराक में थे. शुक्रवार को पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद इनको गिरफ्तार कर लिया गया है.
उपेंद्र कुमार शर्मा, पटना एसएसपी दानापुर से किया गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए डीएसपी वेस्ट की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी. जिसमें दानापुर खगौल और रूपसपुर के थानेदारों को शामिल किया गया था. इसके बाद पुलिस ने रात में ही विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान अपराधियों को दानापुर क्षेत्र से धर दबोचा गया.
अपराधियों के पास से बरामद हथियार जेल में रची थी हत्या की साजिश
एसएसपी ने बताया कि जेल में बंद दो अपराधियों ने व्यापारी की हत्या की साजिश रची थी. पकड़े गए अपराधियों को तीन लाख रूपये की सुपारी दी गई थी. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने इस बात को स्वीकार भी किया है. वहीं, एसएसपी ने अन्य कई मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले कुल 11 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.