पटना: पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बाइपास ओवरब्रिज के पास से एक कुख्यात शूटरको गिरफ्तार (Shooter Arrested) किया है. उसके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि वह बस एजेंट की हत्या करने के लिए वहां आया था.
ये भी पढ़ें: पटना में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी 24 वर्षीय अरविंद राणा उर्फ प्रेम राणा परसा बाजार थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाला है. पुलिस को उसके पास से एक देसी लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ पॉकेट में रखे एक खाली मैगजीन मिले हैं.
थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अरविंद राणा वहां बस एजेंट आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया जी की हत्या की नीयत से पूरी तैयारी कर अपने साथियों के साथ आया था. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात अरविंद राणा उर्फ प्रेम राणा को गिरफ्तार किया गया है. आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की देर रात जक्कनपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि मीठापुर बाइपास ओवरब्रिज के पास दो गुटों के बीच जबरदस्त विवाद हो रहा है. खून-खराबा होने की आशंका है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा अपने दल बल के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए. पुलिस को दोनों गुट के लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ी, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
वहां मौजूद लोगों के सामने जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व दो मैगजीन बरामद हुए. पुलिस ने जब उससे पिस्टल का लाइसेंस मांगा तो उसके पास नहीं था.
पूछने पर पकड़ाया अभियुक्त अरविंद राणा उर्फ प्रेम राणा ने बताया कि वह बस एजेंट कृपा शंकर का शूटर है और उसके लिए ही काम करता है. कृपा शंकर इसके लिए उसे हर दिन एक हजार रुपये भी देता है.
ये भी पढ़ें: पटना में 72 साल के वृद्ध ने उठाया खौफनाक कदम, 5वें तल्ले से कूदकर दी जान, देखें मौत का वीडियो
थानाध्यक्ष के अनुसार एजेंट कृपा शंकर व एजेंट आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया के बीच काफी दिनों से पालीगंज जाने वाली बस के लिए विवाद चल रहा था. इसी को लेकर शनिवार की देर रात कृपा शंकर ने अपने शूटर अरविंद राणा उर्फ प्रेम राणा को अन्य लोगों के साथ एजेंट आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया की हत्या करने के लिए भेजा था. इस काम के लिए कृपा शंकर शूटर अरविंद राणा को पैसा भी देना वाला था.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित अरविंद राणा हाल ही में बैरिया बस स्टैंड में भी गोली चलाया था. साथ 2017 में परसा बाजार थाना से चोरी के बाइक खरीदने के आरोप में जेल भी जा चुका है. यही नहीं इसके बाद आरोपित 2018 में कैश वैन लूटने के आरोप में भी जेल जा चुका है. पुलिस को शूटर अरविंद राणा की तलाश काफी दिनों से थी.