पटना: राजधानी के बाईपास थाना क्षेत्र के कमलदह इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से शराब और बाइक भी बरामद किया है. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पटना: पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी को किया गिरफ्तार - नाव में शराब लादकर गंगा के रास्ते डिलीवरी
पुलिस के मुताबिक राजू राघोपुर से नाव में शराब लादकर गंगा के रास्ते पटना सिटी में कई जगहों पर डिलीवरी देता था, इसके बाद शाम को पैसे वसूलकर लौट जाता था.
नाकाबंदी कर किया गिरफ्तार
बाईपास थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को कमलदह इलाके में शराब तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजू नामक युवक को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि राजू शराब की डिलीवरी देने कमलदह जा रहा था. तभी पुलिस ने नाकाबंदी कर उसको रास्ते से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई है.
शराबबंदी के बावजूद हो रहा है कारोबार
पुलिस के मुताबिक राजू राघोपुर से नाव में शराब लादकर गंगा के रास्ते पटना सिटी में कई जगहों पर डिलीवरी देता था, इसके बाद शाम को पैसे वसूलकर लौट जाता था. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद प्रदेश में पुलिस की नाक के नीचे शराब का कारोबार फल-फूल रहा है.