पटना: राजधानी पटना में बढ़ रहे अपराध (Crime on Rise in Patna) और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने साथ साथ नशे का कारोबार पर पटना पुलिस का शिकंजा (Patna Police tightens grip on criminals) कसता जा रहा है. पटना सिटी एसपी सेंट्रल की रणनीति के बाद पुलिस की टीम ने कई मामलों में एक साथ सफलता पाई है. पटना सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल (Patna City SP Central Ambrish Rahul) ने बताया है कि पुलिस लगातार अपराध, नशा और सुनियोजित अपराध करने वालों पर पैनी निगाह बनाए हुए है. उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है.
ये भी पढ़ें: पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या
चोरी की घटना का उद्भेदन: सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि 14 और 15 मई की रात पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के हॉप शिवालिका अपार्टमेंट के 6 फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ चोरी के माल को खपाने और पचाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोरों के पास से करीब 110 ग्राम स्वर्ण आभूषण के साथ-साथ होप शिवालिका अपार्टमेंट के फ्लैट से चोरी गया एक टीवी, दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और अन्य कई उपकरण बरामद किए गए हैं. सिटी एसपी ने बताया है कि फिलहाल इस मामले में अन्य कई आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
पंजाब से की जालसाजी, पटना से गिरफ्तार: हाल के दिनों में व्हाट्सएप पर फर्जी कॉल कर फर्जी बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाने वाले 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि कुछ दिन पहले पंजाब के पटियाला पुलिस ने संपर्क कर उन्हें यह जानकारी दी कि पटना के रहने वाले शमशेर सिंह नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर कॉल कर कनाडा में एक्सीडेंट हो जाने की बात कहकर एसबीआई बैंक के खाते में 1 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए हैं.