बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना PMCH के जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म, अधीक्षक के आश्वाशन के बाद काम पर लौटे चिकित्सक - ईटीवी बिहार न्यूज

पटना पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म (Patna PMCH Doctors Strike Ends) कर दिया है. पटना पीएमसीएच में सुबह से जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था. जिसके बाद मरीज और उनके परिजनों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जूनियर डॉक्टरों का आरोप था कि पुलिस पीएमसीएच परिसर में घुसकर डॉक्टरों से बदसलूकी की और धक्का दिया. जिसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया था. हालांकि अब जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना PMCH के जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म
पटना PMCH के जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म

By

Published : Sep 7, 2022, 7:11 PM IST

पटना :राजधानी पटना के पीएमसीएचके डॉक्टरों (Doctors In Patna PMCH) ने पुलिस पर अस्पताल परिसर में घुसकर चिकित्सकों से बदतमीजी और धक्का लगाने का आरोप लगाया है. तो वहीं पुलिसकर्मियों ने भी पीएमसीएच के डॉक्टर्स पर बदसलूकी करने के तीन आरोप लगाए हैं. दोनों ओर से पटना के पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है. इस मामले के सामने आने के बाद पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने कार्य को बहिष्कार कर दिया. हालांकि शाम को पीएमसीएच अधीक्षक के आश्वाशन पर डॉक्टर्स काम पर लौट आए हैं. पटना के पीएमसीएच जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकी दी.

ये भी पढ़ें-PMCH में फायरिंग, CCTV के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी

पटना PMCH के डॉक्टरों का हड़ताल खत्म :यह मामला किसी व्यक्ति के अस्पताल में उपचार के दौरान हुई अव्यवस्था से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इससे गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष सबी उल हक ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दोनों पक्ष की ओर से की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

'पटना के पीएमसीएच में मरीज के इलाज की पहल को लेकर क्विक रिस्पांड करने वाले पुलिस की 112 की टीम के डॉक्टर और पुलिसकर्मियों की नोकझोंक हो गई थी. हालांकि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दोनों पक्ष की ओर से की गई है. इस मामले में अब पीएमसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.'- सबी उल हक, पीरबहोर थाना अध्यक्ष

पुलिस पर डॉक्टरों ने लगाए गंभीर आरोप :मिली जानकारी के अनुसार पटना में पीएमसीएच में सुबह से जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी. ऑपरेशन, आपतकाल, आकस्मिक और ओपीडी सहित अन्य सभी विभागों से जुड़े कार्यो को जूनियर डॉक्टरों ने ठप्प कर दिया था. हालांकि शाम होते ही पीएमसीएच के अधीक्षक के आश्वाशन पर डॉक्टर्स की टीम काम पर वापस लौट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details