बिहार

bihar

ETV Bharat / city

NIRF रैंकिंग 2022 में बिहार रहा फिसड्डी, 9 रैंक की सुधार के साथ 63वें स्थान पर पहुंचा पटना NIT - etv bihar news

पटना NIT को एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में 63वां स्थान मिला (Patna NIT Ranked 63rd In NIRF Ranking 2022) है. ओवर ऑल कैटेगरी में टॉप हंड्रेड में बिहार से एकमात्र इंस्टिट्यूशन पटना आईआईटी है, जिसने 49.47 अंक प्राप्त करके 59वां रैंक प्राप्त किया है. एनआईआरएफ के रैंकिंग के अनुसार मेडिकल के टॉप 50 और डेंटल के टॉप 40 कॉलेजों में बिहार से एक भी कॉलेज शामिल नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना NIT
पटना NIT

By

Published : Jul 15, 2022, 11:06 PM IST

पटना:शिक्षा मंत्रालय के तरफ से नेशनल इंस्टिट्यूटनल रैंकिंग फ्रेमवर्कयानी की एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 (NIRF Ranking 2022) जारी कर दी गई है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस रैंकिंग को जारी की है और यह रैंकिंग कुल 11 कैटेगरी में जारी की गई है. यह 11 कैटेगरी हैं. ओवरऑल, यूनिवर्सिटीज, कॉलेजेस, रिसर्च इंस्टीट्यूशंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ और आर्किटेक्चर. इनमें से 5 कैटेगरी में बिहार के एक भी शैक्षणिक इंस्टिट्यूशन का नाम नहीं है. हालांकि एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग में पटना एनआईटी ने काफी सुधार हुआ है और 9 रैंक के सुधार के साथ पटना एनआईटी ने टॉप हंड्रेड में 63 वां स्थान प्राप्त किया है जबकि पिछले साल पटना एनआईटी की रैंकिंग 72 थी. इंजीनियरिंग कॉलेजों में आईआईटी पटना ने ऑल इंडिया में 33 वां रैंक प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें-NIT पटना में प्राइवेट नहीं सरकारी कंपनियों ने लगाई प्रतिभा पर मुहर, छात्रों को मिला 14 से 17 लाख का पैकेज

पटना NIT के रैकिंग में हुआ सुधार : ओवर ऑल कैटेगरी में टॉप हंड्रेड में बिहार से एकमात्र इंस्टिट्यूशन पटना आईआईटी है, जिसने 49.47 अंक प्राप्त करके 59वां रैंक प्राप्त किया है. जबकि आईआईटी मद्रास ने 87.59 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है. रिसर्च इंस्टिट्यूट की केटेगरी में टॉप 50 में बिहार से एकमात्र इंस्टीट्यूट पटना आईआईटी है, जिसने 41 वां स्थान प्राप्त किया है. आईआईटी पटना को 41.19 अंक प्राप्त हुए हैं. वही इस कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने 88.62 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है. फार्मेसी के कैटेगरी में टॉप हंड्रेड में बिहार से एकमात्र कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हाजीपुर है. जिसने 40.77 अंक लाकर 75 वां रैंक प्राप्त किया है और इस कैटेगरी में जामिया हमदर्द, न्यू दिल्ली ने 79.50 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है. वही मैनेजमेंट कैटेगरी में टॉप हंड्रेड में बिहार से एकमात्र कॉलेज आईआईएम बोध गया है, जिसने 45.82 अंक लाकर 73 वां रैंक प्राप्त किया है.

पटना IIT के रैकिंग में भी हुआ सुधार :वहीं इस कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद एक बार फिर से 83.35 अंक लाकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. आर्किटेक्ट के कैटेगरी में टॉप 30 की बात करें तो बिहार से एकलौता कॉलेज एनआईटी पटना है, जिसने 46.28 अंक लेकर 30वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं आईआईटी रुड़की ने 83.46 अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है. एनआईआरएफ के रैंकिंग के अनुसार मेडिकल के टॉप 50 और डेंटल के टॉप 40 कॉलेजों में बिहार से एक भी कॉलेज शामिल नहीं है. इसके साथ ही टॉप हंड्रेड यूनिवर्सिटी में भी बिहार से एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है. इसके अलावा टॉप हंड्रेड कॉलेजों में भी बिहार से एक भी कॉलेज शामिल नहीं है और लॉ के लिए टॉप 30 कॉलेजों में बिहार से एक भी कॉलेज शामिल नहीं है.

'यह एनआईटी पटना के लिए और पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है कि एनआईटी पटना ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में टेक्निकल कॉलेज के कैटेगरी में 9 अंकों की सुधार के साथ 63वां स्थान प्राप्त किया है. इसके लिए इसका श्रेय पूरा कॉलेज प्रबंधन और सभी छात्रों को जाता है. कॉलेज ने भी अच्छे से अच्छे एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किए और बच्चों ने भी इसमें खूब भागीदारी निभाई है. आर्किटेक्चर में भी एनआईटी पटना टॉप 30 में शामिल है और बिहार से इकलौता कॉलेज है जो इस केटेगरी में शामिल हुआ है. यह पटना एनआईटी के लिए गौरव की बात है. टेक्निकल कॉलेज की केटेगरी में टॉप 50 में शामिल होना अब एनआईटी पटना का लक्ष्य है.'- जेपी शर्मा, एनआईटी पटना के प्रोफेसर सह पब्लिक रिलेशन ऑफिसर

'टॉप हंड्रेड यूनिवर्सिटीज और टॉप हंड्रेड कॉलेज में बिहार से एक भी यूनिवर्सिटी का नाम नहीं है और ना ही एक भी कॉलेज का नाम है. इसके पीछे कई कारण है. प्रदेश के अधिकांश यूनिवर्सिटी की नैक से संबद्धता नहीं है और प्रदेश के विश्वविद्यालय में सेशन भी लेट से चलते हैं. साथ ही शिक्षकों की भी काफी कमी रहती है. यह सब तमाम कारण है और इस पर यदि सरकार सकारात्मक तरीके से काम करें तो आने वाले दिनों में एनआईआरएफ की रैंकिंग में बिहार के भी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के नाम देखने को मिल सकते हैं.'- डॉ अमित बख्शी, अर्थशास्त्री सह शिक्षाविद

ABOUT THE AUTHOR

...view details