पटना: पटना नगर निगम प्रशासन ने सफाई कर्मियों के कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो जाने पर 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस बाबत मेयर सीता साहू ने कहा कि अगर किसी सफाई कर्मी की काम के दौरान कोरोना संक्रमण से मौत हो जाती है तो निगम अपने मद से सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को मुआवजा देगी,
'कोरोना से सफाई कर्मी की होगी मौत तो आश्रित को मिलेगा 10 लाख रुपये मुआवजा' - Sweeper dead
पटना नगर निगम की मेयर ने कहा कि अगर किसी भी सफाई कर्मी की मौत कोरोना से होती है तो आश्रित को दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.
!['कोरोना से सफाई कर्मी की होगी मौत तो आश्रित को मिलेगा 10 लाख रुपये मुआवजा' पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:38:07:1619273287-bh-pat-03-corporation-will-provide-10-lakh-insurance-to-the-cleaning-workers-news-dry-7205536-24042021191743-2404f-1619272063-754.jpg)
10 लाख रुपये का मिलेगा मुआवजा
मेयर सीता साहू ने बताया कि सफाई कर्मियों को 4500 रुपये बोनस दिए जाने का भी फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि निगम के सफाई कर्मियों के अलावे कांट्रैक्ट पर रखे गए सफाई कर्मी भी अपनी जान दांव पर लगा कर शहर को साफ रख रहे हैं. ये सभी कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने सभी सफाई कर्मियों के आश्रितों को तय मुआवजा राशि देने के लिए नगर आयुक्त से प्रस्ताव मंगाए जाने की मांग की है.
सीता साहू ने कहा कि पटना नगर निगम की अगली स्थाई समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाए. ताकि बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिल सके. जिससे सफाई कर्मियों के आश्रितों को लाभ मिले.