बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'कोरोना से सफाई कर्मी की होगी मौत तो आश्रित को मिलेगा 10 लाख रुपये मुआवजा' - Sweeper dead

पटना नगर निगम की मेयर ने कहा कि अगर किसी भी सफाई कर्मी की मौत कोरोना से होती है तो आश्रित को दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Apr 24, 2021, 11:08 PM IST

पटना: पटना नगर निगम प्रशासन ने सफाई कर्मियों के कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो जाने पर 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस बाबत मेयर सीता साहू ने कहा कि अगर किसी सफाई कर्मी की काम के दौरान कोरोना संक्रमण से मौत हो जाती है तो निगम अपने मद से सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को मुआवजा देगी,

यह भी पढ़ें:सिवान : BDO मनीषा प्रसाद की कोरोना से मौत

10 लाख रुपये का मिलेगा मुआवजा
मेयर सीता साहू ने बताया कि सफाई कर्मियों को 4500 रुपये बोनस दिए जाने का भी फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि निगम के सफाई कर्मियों के अलावे कांट्रैक्ट पर रखे गए सफाई कर्मी भी अपनी जान दांव पर लगा कर शहर को साफ रख रहे हैं. ये सभी कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने सभी सफाई कर्मियों के आश्रितों को तय मुआवजा राशि देने के लिए नगर आयुक्त से प्रस्ताव मंगाए जाने की मांग की है.

सीता साहू ने कहा कि पटना नगर निगम की अगली स्थाई समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाए. ताकि बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिल सके. जिससे सफाई कर्मियों के आश्रितों को लाभ मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details