पटना:पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका समेत 15 चर्चित प्रॉपर्टी को नीलाम (Patna Municipal Corporation to auction 15 properties) करने जा रहा है. करोड़ों के होल्डिंग टैक्स बकाये को लेकर शहर की 15 बड़ी संपत्तियों को नगर निगम ने चिह्नित किया है. उन्हें जब्त कर नगर निगम आज, 15 मार्च से 25 मार्च तक नीलाम कर राजस्व की वसूली करेगा. पटना नगर निगम की मानें तो बड़े बकायेदारों पर सख्ती को लेकर तैयारी की जा रही है. इसके लिए सूची तैयार कराई जा रही है. नगर निगम इस बार किसी भी स्थिति में टैक्स बकाया रखने वालों को मनमानी करने नहीं देगा.
15 चर्चित संपत्ति चिह्नित: पटना नगर निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 158 और पटना नगर निगम कर तथा गैर कर राजस्व वसूली विनियम के अंतर्गत निजी संपत्ति वालों पर चल-अचल संपत्ति की जब्ती और उसकी बिक्री करने की पूरी तैयारी कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती चरण में 15 निजी संपत्तियों चिह्नित किया गया है.
ये भी पढ़ें:पटनावासियों को डराने लगा है ड्रैनेज: हर बार नालों की उड़ाही में करोड़ों खर्च..फिर भी नहीं बदले हालात