पटना:लंबे समय तक वेतन वृद्धि की मांग और कार्य बहिष्कार करने के बाद पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के 4300 सफाई कर्मियों का वेतन बढ़ाया गया. कर्मियों के दैनिक वेतन में 50 रुपये की वृद्धि की गई, लेकिन इससे सफाई कर्मचारी खुश (Sanitation workers dissatisfied with Sallery Increment) नहीं हैं. इस फैसले से निराश कर्मचारियों ने मंगलवार को पटना के कारगिल चौक पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- हाल-ए-मसौढ़ी: सफाई पर करोड़ों खर्च फिर भी बजबजा रहीं 'गलियां'.. एक साल से लोग जलजमाव से परेशान
नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के तत्वाधान में सैकड़ों सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान वेतन वृद्धि के आदेश की प्रतिलिपी भी जलाई. नगर निगम के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की और वेतन वृद्धि में सुधार की मांग की.
इसे भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट का नगर निगम के कर्मियों को निर्देश, तत्काल खत्म करें हड़ताल