पटना:बिहार में लगातार बढ़ रही ठंड ने गरीब और बेसहारा लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ऐसे में पटना नगर निगम की (Patna Municipal Corporation) ओर से अस्थायी एवं स्थायी आश्रय स्थल की व्यवस्था से असहाय लोगों को मदद मिलने की उम्मीद है. नगर निगम की ओर से पूरे पटना के व्यस्तम चौक-चौराहों पर आश्रय स्थल की व्यवस्था करने की पहल है.
ये भी पढ़ें-शादीशुदा लड़की ने भागकर कर ली किसमिस से शादी, बदमाशों ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को मार दी गोली
बता दें कि पटना सिटी में नगर निगम की ओर से सिटी अंचल के अंतर्गत चौक शिकारपुर आरओबी के पास 30 बेडों का अस्थाई आश्रय स्थल का निर्माण करवाया है. अस्थायी आश्रय का उद्घाटन पटना की मेयर सीता साहू ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के सभी व्यस्तम जगहों पर स्थाई एवं अस्थाई आश्रय स्थल की व्यवस्था पटना नगर निगम द्वारा किया गया है. जिसका एक मात्र उद्देश्य बेसहारों का सहारा बनना है. जनकल्याण कार्य के लिए आश्रय स्थल बना है. जिसमें खाने, पीने और रहने की पूरी व्यवस्था है. साथ-साथ हीटर एवं एलसीडी टीवी की भी व्यवस्था की जाएगी.