बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अंतिम संस्कार के लिए पटना निगम ने हायर की निजी एजेंसी, दाह संस्कार के लिए कीमत तय

कोरोना संक्रमण के दौरान गंगा घाटों पर शव अंतिम संस्कार करने में आने वाली परेशानी को देखते हुए पटना नगर निगम ने अब निजी एजेंसी को हायर किया है. निगम ने भामासाह फाउंडेशन को दाह संस्कार कराने की जिम्मेदारी दी है. फाउंडेशन अंतिम संस्कार की सारी विधि के लिए 4900 रुपये चार्ज करेगी. वहीं, अंत्योष्टि की सारी प्रक्रिया एजेंसी ही पूरी करवाएगी.

पटना
पटना

By

Published : Apr 27, 2021, 9:53 PM IST

पटना:कोरोना संक्रमण के दौरान राजधानी पटना के श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए नगर निगम ने पहल की है. नगर आयुक्त ने बताया कि एक अन्य विकल्प के तौर पर एजेंसी निगम क्षेत्र में मृतक के घर से अपने वाहन से शव को श्मशान तक ले जाएगी. इसके लिए लिए एजेंसी 4900 रुपये चार्ज करेगी और अंत्योष्टि की सारी विधि पूरी कराएगी.

यह भी पढ़ें: पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल

दाह संस्कार के लिए 4900 रुपये का भुगतान
इसके तहत मृतक का शव दहन के लिए एजेंसी के द्वारा सात मन लकड़ी, झलासी दो बंडल, चंदन की लकड़ी, बेल की लकड़ी, जलाने वाला मजदूर, डोम राजा, नाई, ब्राह्मण, कफन, पीताम्बरी, मद-मखाना, धूप, अगरबत्ती, चुक्का, कपटी आदि की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए 4900 रुपए भुगतान करने होंगे. नगर आयुक्त ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि एजेंसी अपनी सेवा 24 घंटे के लिए देगी. एजेंसी का कांटेक्ट नंबर अंचल स्तर पर प्रसारित किया जाएगा, ताकि लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके.

पटना

अधिकारियों को एंजेसी के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि वह बांसघाट, गुलबी घाट, दीघा घाट एवं खाजेकलां घाट पर एजेंसी के लिए जगह, सुविधा उपलब्ध करवाएं. कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने अंचल में निगम की सुविधा संबंधी बैनर, पोस्टर, साइन बोर्ड, पंप्लेट्स आदि की स्थापना करवाएंगे.

बता दें कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत को लेकर पटना के श्मशान घाटों पर कुछ दिन पहले मृतकों के अंतिम संस्कार में होने वाली परेशानियों को लेकर हर तरफ नगर निगम की खिंचाई हो रही थी. वार्ड पार्षदों ने परेशानियों को लेकर आवाज उठायी थी. उन्होंने कहा था कि दाह संस्कार के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details