पटना: नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है. शहर के विकास पर इस वर्ष 3693 करोड़ रुपयेखर्च किए जाएंगे. मेयर सीता साहू ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है. इस बजट में 6 गुना इजाफा हुआ है. 100 करोड़ फायदे का यह बजट पेश किया गया है.
पटना नगर निगम ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, 2019 -20 में खर्च होंगे 3693 करोड़ - Sita Sahu
पटना नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है. शहर के विकास पर अगले 1 वर्ष में 3693 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
शहर में होगा आमूल-चूल परिवर्तन
वहीं नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन ने कहा कि पूरे शहर में आमूल-चूल परिवर्तन लाया जाएगा. शहर साफ सुथरा रहे, और जलजमाव की कोई समस्या ना हो उसे ध्यान में रखते हुए इस तरह की योजना इस बार बनाई गई है. हर वार्ड में वेंडिंग जोन के साथ रैन बसेरा, समुदायिक भवन बनाने की व्यवस्था भी इस बार की जा रही है.उन्होंने कहा कि वार्ड के सुंदरीकरण पर किसी तरह की योजना पर पार्षद की अनुशंसा से काम कराए जाएंगे.
हर वार्ड का होगा विकास
पार्षद इंद्रजीत कुमार ने कहां कि पहले की अपेक्षा से इस बार की बजट काफी सराहनीय है. पहले सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलती थी, लेकिन नगर आयुक्त अनूप कुमार सुमन के माध्यम से इस बार का बजट काफी अच्छा है. इस वजह से अब हर वार्ड का विकास हो सकेगा.