पटना: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में गंगा नहाने गई मां-बेटी की सीढ़ी घाट के पास डूबने से मौत हो गई. वहीं, मां-बेटी को डूबता देख घाट पर लोगों का जमावड़ा लग गया. सूचना देने के घंटों बाद भी प्रशासन के नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश है. स्थानीय खुद ही शव को खोजने में जुट गए है. फिलहाल अभी तक दोनो शवों का पता नहीं लग पाया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटना: गंगा में डूबकर मां-बेटी की मौत, घंटो बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन - घाट पर लोगों का जमावड़ा
मां और बेटी गंगा स्नान करने के लिए सीढ़ी घाट आई थीं. जहां नहाने के दौरान महिला की बेटी डूबने लगी. वहीं, बेटी को बचाने गई मां भी गहरे पानी में जाकर डूब गई.
कलश यात्रा में आई थीं मां-बेटी
लोगों ने बताया कि मां-बेटी गंगा स्नान करने के लिए सीढ़ी घाट आई थीं. इसके बाद दोनों नदी के किनारे के पास पहुंची. यहां नहाने के दौरान महिला की बेटी डूबने लगी. वहीं, बेटी को बचाने गई मां भी गहरे पानी में जाकर डूब गई.
नहीं पहुंचा प्रशासन
गंगा में डूबी मां-बेटी दलिसमनचक गांव की बताई जा रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन को सुबह सूचना दे दी गई थी. लेकिन अभी तक कोई भी नहीं पहुंचा है. जिसके चलते लोगों में आक्रोश है. वहीं, इलाके के लोग अपने स्तर से शव खोजने में लगे हुए हैं.