पटनाःऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे देश भर के छात्रों को वापस भारत लाया जा रहा है. इसी क्रम में पटना जिले के मनेर निवासी शुभम मिश्रा घर लौट (Medical Student In Ukraine Subham Mishra Returned Patna) गये हैं. शुभम के लौटते ही मां सविता मिश्रा, पिता राजेश मिश्रा सहित सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है. बेटे को देश वापस लाने के लिए परिजनों ने भारत सरकार और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन से पटना लौटे छात्रों के परिजनों ने सरकार को दिया धन्यवाद, छात्रों ने कहा- '..वहां स्थिति भयावह है'
बेटे के सकुशल घर वापस आने के बाद माता-पिता ने शुभम को गले लगाया. शुभम के गले लगते ही परिजनों के आंखों में खुशी के आंसू छलक गये. शुभम साल 2021 के अप्रैल माह में यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई के लिए गया था. इन दिनों यूक्रेन के खारखीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में वह पढ़ाई कर रहा था. शुभम ने बताया कि खरखीव शहर में रूसी सेना की ओर से 23 फरवरी को कई जगहों पर हमले के बाद सभी भारतीय छात्र बंकर और मेट्रो स्टेशनों के अंडर ग्राउंड बेसमेंट में जाकर छुपे हुए थे. शुभम ने बताया कि उसके साथ करीबन 500 से ज्यादा भारतीय छात्र वहां फंसे हुए थे. शुरुआती दौर में यूक्रेन में इंडियन एंबेसी के तरफ से कोई खास सहायता नहीं मिली. धीरे-धीरे स्थिति गंभीर होते देख जैसे-तैसे भारतीय छात्र एक जगह से दूसरी जगह छुपते रहे.