बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Russia Ukraine crisis: यूक्रेन से पटना लौटे शुभम मिश्रा, परिजनों ने केंद्र और राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

यूक्रेन में फंसे पटना निवासी मेडिकल छात्र शुभम मिश्रा सकुशल अपने घर लौट (Medical Student In Ukraine) आये हैं. बेटे के वापसी पर मां-बाप ने मोदी सरकार और नीतीश सरकार को धन्यवाद दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Russia Ukraine crisis
Russia Ukraine crisis

By

Published : Mar 9, 2022, 1:18 PM IST

पटनाःऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे देश भर के छात्रों को वापस भारत लाया जा रहा है. इसी क्रम में पटना जिले के मनेर निवासी शुभम मिश्रा घर लौट (Medical Student In Ukraine Subham Mishra Returned Patna) गये हैं. शुभम के लौटते ही मां सविता मिश्रा, पिता राजेश मिश्रा सहित सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है. बेटे को देश वापस लाने के लिए परिजनों ने भारत सरकार और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से पटना लौटे छात्रों के परिजनों ने सरकार को दिया धन्यवाद, छात्रों ने कहा- '..वहां स्थिति भयावह है'

बेटे के सकुशल घर वापस आने के बाद माता-पिता ने शुभम को गले लगाया. शुभम के गले लगते ही परिजनों के आंखों में खुशी के आंसू छलक गये. शुभम साल 2021 के अप्रैल माह में यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई के लिए गया था. इन दिनों यूक्रेन के खारखीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में वह पढ़ाई कर रहा था. शुभम ने बताया कि खरखीव शहर में रूसी सेना की ओर से 23 फरवरी को कई जगहों पर हमले के बाद सभी भारतीय छात्र बंकर और मेट्रो स्टेशनों के अंडर ग्राउंड बेसमेंट में जाकर छुपे हुए थे. शुभम ने बताया कि उसके साथ करीबन 500 से ज्यादा भारतीय छात्र वहां फंसे हुए थे. शुरुआती दौर में यूक्रेन में इंडियन एंबेसी के तरफ से कोई खास सहायता नहीं मिली. धीरे-धीरे स्थिति गंभीर होते देख जैसे-तैसे भारतीय छात्र एक जगह से दूसरी जगह छुपते रहे.

पटना निवासी शुभम मिश्रा वापस लौटे

इसके बाद सभी छात्र किसी तरह स्वयं अपने से रोमानिया सीमा पहुंचे. वहां से भारतीय दूतावास के अधिकारियों की ओर से सभी छात्रों को एयरपोर्ट लाया गया और उसके बाद फ्लाइट से दिल्ली. इसके बाद दिल्ली से दूसरी फ्लाइट से पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर शुभम मिश्रा के माता-पिता के साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद इंतजार कर रहे थे.

छात्र शुभम मिश्रा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस स्थिति में भी केंद्र सरकार भारतीय छात्रों और नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर ला रही है, यह बड़ीं बात है. शुभम ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द वहां फंसे छात्रों को वापस लाने की अपील की है. यूक्रेन के दिनों को याद करते हुए शुभम ने कहा कि वह दिन कभी जिंदगी में वापस ना आए, यही कामना करता हूं. कई दिन यूक्रेन के खारखीव के बंकरों में भूखे-प्यासे रहना पड़ा.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से पटना पहुंचा छात्रों का तीसरा जत्था, कहा- 'बहुत भीषण हो रहा युद्ध

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details