बिहार

bihar

ETV Bharat / city

एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप हो रहा पटना जंक्शन, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए हो रहे कई काम - nilesh kumar

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक नीलेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता के मामले में पटना जंक्शन ने दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पछाड़ा है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत के 720 रेलवे स्टेशनों में पटना जंक्शन को स्वच्छता के मामले में छठां स्थान दिया है.

Patna junction
Patna junction

By

Published : Jan 12, 2020, 6:58 PM IST

पटना: 2019-20 के आम बजट में रेलवे के लिए आवंटित बजट से पटना जंक्शन में कई योजनाओं पर काफी कुछ काम हुआ. पटना जंक्शन पर रेलवे की महत्वपूर्ण योजनाओं पर हुए काम के बारे में बताते हुए जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि जंक्शन को एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है. यात्रियों की कई जरूरी सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है. पटना जंक्शन को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन और फ्री वाई-फाई जोन बनाया गया है जिसका यात्री लाभ भी लेते हैं.

स्वच्छता के मामले में मिला छठां स्थान
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक नीलेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता के मामले में पटना जंक्शन ने दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पछाड़ा है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत के 720 रेलवे स्टेशनों में पटना जंक्शन को स्वच्छता के मामले में छठां स्थान दिया है. उन्होंने बताया कि ट्रेनों के सुचारू परिचालन की दिशा में भी काम हुए हैं और ड्रेनेज सिस्टम को भी बेहतर बनाया गया है.

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक नीलेश कुमार

स्टेशन परिसर के ड्रेनेज सिस्टम पर और भी काम
नीलेश कुमार ने बताया कि पहले के दिनों में बरसात के समय पटरिया झील में तब्दील हो जाती थीं. इस बार बरसात में पूरा पटना डूबा रहा लेकिन पटना जंक्शन पर रेलवे का परिचालन लगातार होता रहा. उन्होंने बताया कि बरसात के समय पानी की तेजी से निकासी के लिए कई मोटर चलाए जा रहे थे, जिसका फायदा हुआ और ट्रेनों का परिचालन लगातार चलता रहा. स्टेशन परिसर के ड्रेनेज सिस्टम पर और भी काम किया जाएगा, जिससे व्यवस्था दुरुस्त हो.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ड्रेनेज सिस्टम को कवर करने के निर्देश
स्टेशन निदेशक नीलेश कुमार ने बताया कि यात्री सुविधाओं में इजाफा करते हुए पटना जंक्शन पर एस्केलेटर की संख्या बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि अभी कई कार्य बाकी है और इस वित्तीय वर्ष में उन्हें ड्रेनेज सिस्टम को कवर करने के निर्देश मिले हैं, जिसपर काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details