पटना: 2019-20 के आम बजट में रेलवे के लिए आवंटित बजट से पटना जंक्शन में कई योजनाओं पर काफी कुछ काम हुआ. पटना जंक्शन पर रेलवे की महत्वपूर्ण योजनाओं पर हुए काम के बारे में बताते हुए जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि जंक्शन को एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है. यात्रियों की कई जरूरी सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है. पटना जंक्शन को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन और फ्री वाई-फाई जोन बनाया गया है जिसका यात्री लाभ भी लेते हैं.
स्वच्छता के मामले में मिला छठां स्थान
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक नीलेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता के मामले में पटना जंक्शन ने दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पछाड़ा है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारत के 720 रेलवे स्टेशनों में पटना जंक्शन को स्वच्छता के मामले में छठां स्थान दिया है. उन्होंने बताया कि ट्रेनों के सुचारू परिचालन की दिशा में भी काम हुए हैं और ड्रेनेज सिस्टम को भी बेहतर बनाया गया है.