पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार प्रदेश दौरे पर पटना आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर बीजेपी नेताओं ने पटना को पोस्टर और बैनर से भर दिया है.पटना के बापू सभागार में 5 नवंबर को गुजरात के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी नेता कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया है. जेपी नड्डा इसी समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं.
जेपी नड्डा के स्वागत में पोस्टर से सजा पटना, कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहला प्रदेश दौरा - कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 नवंबर को पटना आ रहे हैं. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला प्रदेश दौरा है. जेपी नड्डा के स्वागत में भाजपा नेताओं ने पटना की सड़कों को पूरी तरह से पोस्टरों और बैनरों से भर दिया है.
पोस्टर से सजा पटना
कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि समारोह के बाद जेपी नड्डा राजकीय अतिथिशाला में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे. बीजेपी नेताओं ने उनके आगमन को लेकर पटना की सड़कों को पूरी तरह से बैनरों और पोस्टर से भर दिया है. पोस्टर और बैनर लगाने में विधायक, सांसद और पार्टी के नेता एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में लगे हैं.
जेपी नड्डा का प्रदेश दौरा महत्वपूर्ण
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का चुनाव अगले साल होना है. चुनावी साल में त्योहारों के समाप्त होते ही नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. जेपी नड्डा का बिहार दौरा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण है. जेपी नड्डा की बैठक के दौरान बीजेपी की चुनावी रणनीति पर बात हो सकती है.