पटनाःराजधानी पटना में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस की नाराजगी के बाद आईजी राकेश राठी ने एक साथ पटना के 3 थानेदारों पर कार्रवाई की है. आईजी ने श्रीकृष्णापूरी, दानापुर और गर्दनीबाग थानाध्यक्षों को सस्पेंड (3 SHO Suspended In Patna) कर पुलिस लाइन भेज दिया है. तीनों थानाध्यक्षों पर कर्तव्यहीनता का आरोप लगा है. वहीं तीनों थानों में एसपी के अनुशंसा पर नये थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी गयी है.
पढ़ें-अब बिहार में हर योजना के लिए बनाए जाएंगे नोडल पदाधिकारी, DGP के ये महत्वपूर्ण निर्देश जान लीजिए.
भारी अनियमितता के चलते गिरी गाज: लगातार शिकायत मिलने के बाद जांच की गई. जांच में तीनों थानों में भारी अनियमितता देखने को मिली. इसके बाद गर्दनीबाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार और दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा और एसके पुरी थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. तीनों थानों के थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है. उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. विभागीय कार्रवाई भी होगी.