पटना: राज्य में शराबबंदी के बाद भी हर दिन बड़े पैमाने पर विभिन्न स्रोतों से लगातार शराब की बरामदगी (Liquor Recovery of in Bihar) पर पटना हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की (Patna High Court strong remarks on Liquor Recovery) है. बेगूसराय के गंगाराम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संदीप कुमार ने टिप्पणी की कि इस स्थिति में क्यों नहीं पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच मिलीभगत माना जाए. कोर्ट ने सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोर्ट यह क्यों नहीं मानें की शराब के अवैध व्यापार का नेटवर्क चलाने वाले माफिया का पुलिस के साथ साठगांठ है?
बुधवार को पटना उच्च न्यायालय ने ये बातें बेगूसराय थाने के मटिहानी थाना के एक मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने कहीं. आवेदक गंगाराम की ओर से अग्रिम जमानत की दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि अवैध शराब के धंधे में संलिप्त बड़े सिंडिकेट को आज तक पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है. यह क्यों नहीं समझा जाए कि बड़े सिंडिकेट और पुलिस की मिलीभगत है?
ये भी पढ़ें: कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?