बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अवकाश के बाद आज से पटना हाईकोर्ट में कामकाज शुरू - पटना हाई कोर्ट में आज से कामकाज

अवकाश के बाद आज से पटना हाई कोर्ट में सामान्य कामकाज शुरू हो रहा है. 4 नवंबर, 2022 से 14 नवंबर, 2021 तक पटना हाईकोर्ट में अवकाश था.

Patna High Court
Patna High Court

By

Published : Nov 15, 2021, 10:34 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 11:04 AM IST

पटना: दिवाली, दवात पूजा व छठ महापर्व के अवकाश के बाद आज से पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) खुल रहा है. आज से हाईकोर्ट में सामान्य रूप से अदालती कामकाज शुरू हो जाएगा. बता दें कि 4 नवंबर, 2022 से 14 नवंबर, 2021 तक पटना हाईकोर्ट में अवकाश था. सप्ताह में शुरू के चार दिन फिजिकल कोर्ट होगा. शुक्रवार को वर्चुअल कोर्ट होगा.

ये भी पढ़ें: कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने के मामले में HC ने ठोका 50 हजार जुर्माना

गौरतलब है कि लंबे समय के बाद 27 सितंबर से पटना हाईकोर्ट में फिजिकल कोर्ट चालू हुआ था. फिजिकल तरीके से मुकदमों की सुनवाई शुरू हुई थी. सप्ताह में चार दिन फिजिकल और एक दिन वर्चुअल कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई हो रही है. कोरोना संक्रमण के गहराये संकट के बीच मार्च, 2021 के बाद से अभी तक मुकद्दमों की ऑनलाइन ही सुनवाई की जा रही थी. वर्चुअल सुनवाई के बाद फिजिकल कोर्ट को भी शुरू कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: जल्द बहाली की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी, शपथ पत्र के आधार पर नियुक्ति पत्र की मांग

Last Updated : Nov 15, 2021, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details