पटना: बिहार में प्रतिबंधित दवाओं के व्यापार (Banned Drug Trade) में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दायर याचिका पर पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने सुनवाई की. शशि रंजन सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने सुनवाई करते राज्य सरकार को हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने पूछा- 'पिछले एक वर्ष में जमीन अधिग्रहण का कितना रुपया भारत सरकार से मिला'
हाई कोर्ट को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता श्रीप्रकाश श्रीवास्तव ने बिहार ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 व रूल्स 122 ई का हवाला देते हुए कहा है कि कानून के प्रावधानों के विरुद्ध प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की जा रही है. इस जनहित याचिका में यह भी आरोप लगाया है कि कथित तौर पर पूरे राज्य में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री वर्तमान समय के प्रभारी ड्रग्स कंट्रोलर की मिलीभगत से की जा रही है.