बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अब घर बैठे देख सकेंगे पटना हाईकोर्ट की कार्यवाही, यूट्यूब पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

पटना हाईकोर्ट में न्यायालय की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की गई है. यूट्यूब में लाइव स्ट्रीमिंग करनेवाला देश का पांचवा कोर्ट पटना हाईकोर्ट बन गया है. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

By

Published : Dec 10, 2021, 10:44 PM IST

पटनाःपटना हाईकोर्ट में नयी परंपरा शुरू हुई. अब आप पटना हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई को घर बैठे भी देख सकते हैं. दरअसल, हाईकोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की गई है. कोर्ट की कार्यवाही का यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग (Patna High Court proceedings Live Streaming) करने वाला देश में पांचवा हाईकोर्ट पटना हाईकोर्ट बन गया है. इसके पूर्व कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा और गुजरात हाईकोर्ट में कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की जा चुकी है. शुक्रवार को जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह एवं जस्टिस मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया.

यह भी पढ़ें- अब तक नहीं हुआ जस्टिस बीरेंद्र कुमार का राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानांतरण, केंद्र सरकार की अधिसूचना का इंतजार

बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट द्वारा कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण खुले कोर्ट की धारणा को कार्यन्वित और विस्तार करने के खयाल से किया गया था. इसके बाद कर्नाटक हाईकोर्ट, मध्य प्रदेश और ओडिशा हाईकोर्ट में शुरू हुआ. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मीडिया को खबर देने के खयाल से पत्रकारों ने याचिका दायर किया था.

इसपर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने यूट्यूब पर सीधा प्रसारण शुरू किया था. इसी प्रकार से पारदर्शिता को बढ़ावा देने के ख्याल से ओडिशा हाईकोर्ट में सीधा प्रसारण शुरू किया गया था. हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका ने भी कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण का समर्थन किया था. उनका कहना था कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि यदि संसद की कार्यवाही लाइव की जा सकती है, तो कोर्ट की कार्यवाही क्यों नहीं.

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी के डीएम न्यायालय की अवमानना के दोषी- पटना हाईकोर्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details