पटना :पटना हाईकोर्ट ने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों (Patna High Court On National Highway) के निर्माण, विकास और मरम्मत में हो रही देर पर कड़ा रुख अपनाया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों की दयनीय हालत पर सुनवाई की. कोर्ट के समक्ष राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने इस कार्य में National Highway Authority of India (NHAI) को हर तरह के सहयोग करने का वादा किया. साथ ही उन्होंने एनएचएआई को यह भी बताने को कहा कि वे अपनी कठिनाइयां बताए.
ये भी पढ़ें- बिहार में अपराध की घटनाओं पर पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार को जवाब देने का निर्देश
अंजनी कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में आने वाली हर बाधा (National Highway Issue In Bihar) को सरकार दूर करेगी. इनके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण करना राज्य सरकार की बड़ी भूमिका है, जिस पर राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने कई स्थानों पर भूमि अधिग्रहण कर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के लिए भूमि उपलब्ध कराई है, लेकिन तब भी एनएच का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं किया जा सका है.