पटना:पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) कैंपस स्थित एसबीआई ब्रांच (SBI Branch) से कथित तौर पर बैंक खातों की डिटेल्स लीक होने की आशंका से वकील परेशान हैं. पटना हाई कोर्ट के कई वकीलों ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये शिकायत की है कि उन्हें अनजान नंबर से फोन कॉल आये हैं.
ये भी पढ़ें: 32 ADJ को जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सचिव पद पर किया पदस्थापित, अधिसूचना जारी
पटना हाई कोर्ट कैम्पस स्थित एसबीआई शाखा (Patna High Court SBI Branch) में ऑनलाइन केवाईसी (Online KYC) कराने को कहा गया. उक्त फोन कॉल्स पर यह भी चेतावनी दी गयी कि अगर वकील फोन के जरिये केवाईसी की जानकारी (रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर व पैन नम्बर) नहीं देते है तो तत्काल प्रभाव से उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा.