पटना: प्री-पीएचडी टेस्ट को रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने सुनवाई करते हुए मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BBABU) के वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, सीसीडीसी, नोडल ऑफिसर व प्रॉक्टर को नोटिस जारी किया है. कंचन कुमार व अन्य द्वारा दायर याचिका पर चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने सुनवाई की.
इसे भी पढ़ें: फर्जी तरीके से जमानत लेने पर HC हुआ सख्त, महानिबंधक कार्यालय को जांच का आदेश
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में 25 अगस्त, 2021 को हुए टेस्ट को रद्द करने, केस से जुड़े रिकॉर्ड को तलब करने, इसकी वैधता व इसके औचित्य की जांच करने का अनुरोध किया है. याचिकाकर्ता ने प्री-पीएचडी के टेस्ट के संचालन में कथित तौर पर बरती गई विसंगतियों की जांच करने को लेकर राज्य सरकार को आदेश देने की मांग की है.