पटना: पटना हाईकोर्ट ने साइबर क्राइम (Patna High Court Hearing in cyber crime) करने वाले अपराधियों के साथ ही सम्बंधित बैंकों की भी नकेल कसने के लिए पटना, मुजफ्फरपुर, नवादा, नालंदा और शेखपुरा के एसपी को निर्देश दिया है. साइबर क्राइम से सम्बंधित मामले पर जस्टिस संदीप कुमार ने सुनवाई की. हाईकोर्ट ने बैंक के रवैए पर भी आश्चर्य जताया.
कोर्ट ने सम्बंधित बैंको को कहा कि हलफनामा दायर कर बताएं कि जिनका पैसा बैंक से साइबर अपराधियों ने निकाला है, उसे कब तक वापस किया जा सकता है. हाईकोर्ट ने फर्जी दस्तावेज जमा कर मोबाइल सिम लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश भी पुलिस को दिया. कोर्ट ने सिम कार्ड जारी करने वाले सर्विस प्रोवाइडर को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे फर्जी दस्तावेज पर सिम देने के मामले में लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अमित शाह से मुलाकात के बाद डिप्टी CM का ऐलान- बिहार में 13 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी BJP