पटना: पिछले 20 साल से बन रहे 60 किलोमीटर सड़क पर टिप्पणी करते हुए पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने इसे विलम्बित हाइवे निर्माण का क्लासिक उदाहरण बताया. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खण्डपीठ ने राज्य के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण व चौड़ीकरण के प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग कर रही जनहित मामलों पर सुनवाई की.
पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के सड़क निर्माण विभाग के आला अधिकारियों को सम्बन्धित जोन के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, भू-अर्जन पदाधिकारियों सहित एनएचएआई, रेलवे, निर्माण करने वाली संवेदक कम्पनी और अन्य पक्षकारों के साथ बैठक कर हाइवे निर्माण में आ रही सारी अड़चनों (impasse in highway construction) को निपटाने के आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना AIIMS में कोरोना संक्रमित 4 महिलाओं की मौत, 13 नए केस आए सामने