बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: CM नीतीश की पहली वर्चुअल रैली के लिए पोस्टरों से पटा शहर, चुनाव प्रचार का होगा शंखनाद - जेडीयू

सीएम नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली में पार्टी की ओर से लाखों लोगों को जोड़ने की तैयारी है. मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली के लिए पार्टी ने लाइव प्लेटफार्म भी तैयार किया गया है.

First virtual rally of CM Nitish Kumar
First virtual rally of CM Nitish Kumar

By

Published : Sep 6, 2020, 3:49 PM IST

पटना: 7 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली होनी है. पार्टी कार्यालय में बने नए कर्पूरी सभागार से सीएम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली को संबोधित करेंगे. इसके मद्देनजर पूरी राजधानी पोस्टर से पाट दी गई है. हर जगह वर्चुअल रैली से संबंधित बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जो रियल रैली का एहसास दिला रहे हैं.

रियल रैली का एहसास करा रहे पोस्टर
पटना में जब भी रैलियां हुई हैं, बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर लगते रहे हैं. लेकिन 7 सितंबर को होने वाली सीएम नीतीश की वर्चुअल रैली को लेकर भी पटना के इनकम टैक्स, डाक बंगला, कोतवाली सहित कई स्थानों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं जो रियल रैली का एहसास करा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रैली से लाखों लोगों को जोड़ने की तैयारी
रैली को लेकर पार्टी की ओर से लाखों लोगों को जोड़ने की तैयारी है. पिछले 1 सप्ताह से लगातार पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के लोग बैठक कर दावे भी कर रहे हैं. अशोक चौधरी और संजय झा लगातार पार्टी कार्यालय आकर तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री की रैली के बाद जेडीयू के चुनाव प्रचार का भी शंखनाद हो जाएगा.

पोस्टरों से पटा शहर

पार्टी ने तैयार किया लाइव प्लेटफार्म
मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली के लिए पार्टी ने लाइव प्लेटफार्म भी तैयार किया है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का भी दौरा इसी सप्ताह शुरू होना है. आगे सीटों पर भी मुहर लगनी है, इसके साथ ही संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार की रणनीति भी तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details