पटना: बिहार विधानसभा गेट पर मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra) की गाड़ी रोके जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सफाई देने के बाद उनके आवास पर जाकर (DM And SSP Meet Jivesh Mishra) मुलाकात की है. देर रात पटना जिलाधिकारी और पटना एसएसपी उनके आवास मान-मनौव्वल करने पहुंचे थे. बता दें कि गुरुवार के दिन मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर डीएम और एसपी के प्रवेश करने के बाद प्रवेश दिया गया था. इस मामले से नाराज होकर मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन में हंगामा किया था.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा में पेश CAG की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, सरकार के कामकाज पर भी उठाए सवाल
गुरुवार की देर रात बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा के आवास पहुंचे पटना डीएम और एसएसपी ने करीब आधे घंटे से ज्यादा का वक्त उनके आवास में गुजारा. इस दौरान पटना जिलाधिकारी और सीनियर एसपी ने इस पूरे घटना में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिश की गई.
पटना जिलाधिकारी और एसएसपी से मुलाकात के बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये सरकार के विधायिका का हनन किया गया. इसी का प्रश्न उन्होंने बिहार विधानसभा में उठाया और इसी मामले को लेकर देर रात पटना जिलाधिकारी और एसएसपी उनके आवास उनसे मिलने पहुंचे थे. आज 11:00 बजे इस पूरे मामले को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पूरी बात रखेंगे.
'स्पीकर विधानसभा के कस्टोडियन होते हैं. इसलिए मैंने अपनी बातों को सदन में रखा है. मैं खुद ही सरकार हूं. पटना डीएम और एसएसपी ने मिलने की इच्छा जतायी. जिसके बाद उन्होंने मुलाकात की है. मैं किसी अधिकारी से नाराज नहीं हूं. मैंने एक सिस्टम को लेकर प्रश्न उठाया था. पूरे मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष देख रहे हैं.' :- जीवेश मिश्रा, मंत्री, बिहार सरकार
दरअसल, पूरे मामले पर जीवेश मिश्रा सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने नाराजगी जाहिर की. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी घटना पर चिंता जताई और कार्रवाई की मांग की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी.