पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून (Complete Prohibition Law in Bihar) को लागू कराने के लिए लगातार बिहार सरकार पहल कर रही है. उसी कड़ी में शनिवार को पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने 28 मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये सभी घूम-घूमकर शराब के ठिकानों को ध्वस्त करेंगे और धंधेबाजों पर नकेल कसेंगे.
ये भी पढ़ें-'शराबबंदी के नए प्रावधान से बिहार में भ्रष्टाचार रोकना होगी बड़ी चुनौती..', जानें क्यों कहा जा रहा है ऐसा
एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन: अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के निदेशानुसार जिला पदाधिकारी पटना ने पटना समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर, 28 मोटरसाइकिल को एंटी लिकर टास्क फोर्स के लिए, पुलिस विभाग को हस्तगत कर, रवाना किया. पहले भी पटना जिलाधिकारी ने 11 मार्च, 2022 को इसी काम के लिए, 20 मोटरसाइकिल हस्तगत किया था. इस प्रकार कुल 48 मोटरसाइकिल गशती दल शराब खोजने में उपयोग किया जायेगा.
शराब माफिया पर पुलिस सख्त:मिली जानकारी के अनुसार,यह मोटरसाइकिल दस्ता पटना के शहरी क्षेत्रों- दानापुर, पटना सिटी और पटना सदर के क्षेत्र में शराब की होम डिलीवरी करने वालों पर नकेल कसेगा. पटना जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में यह बाइक दस्ता, शराब निर्माण से जुडे़ कारोबारियों और शराब परिवहन और आवागमन में प्रतिनियुक्त हो रहे वाहनों पर कड़ी निगरानी रखेगा. शराब संबंधी सूचना मिलते ही यह धावा दल तीव्र गति से घटना स्थल पर पहुंच कर, स्थानीय पुलिस थाना/उत्पाद थाना से सम्पर्क स्थापित कर, दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगा.